Site icon चेतना मंच

Digital Banking Units: पीएम ने की 75 बैंकिंग यूनिट देश को समर्पित, मिलेंगी ये सेवाएं

PM Modi

Indian navy day

Digital Banking Units: बैंकिंग सेवाओं को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उदघाटन करके राष्ट्र को समर्पित कीं।

Digital Banking Units

इस अवसर पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में हर एक लाख वयस्क आबादी पर जितनी बैंक शाखाएं मौजूद हैं, वो जर्मनी, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भी ज्यादा है। हम सामान्य मानवी के जीवन स्तर को बदलने का संकल्प लेकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हमने बैंकिग सेवाओं को दूर-सुदूर में, घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दो चीजों पर एक साथ काम किया है। बैंकिग व्यवस्था को सुधारना, मजबूत करना, पारदर्शिता लाना और वित्तीय समावेशन किया। हमारा संकल्प है व्यवस्थाओं में सुधार का, पारदिर्शता लाने का और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का।

आपको बता दें कि बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देश भर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को रविवार को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।

मिलेंगी ये बैंकिंग सुविधाएं
डीबीयू के जरिए लोगों को विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सेविंग अकाउंट खोलने, पासबुक प्रिंट करने, एफडी में निवेश करने, लोन के लिए अप्लाई करने, मनी ट्रांजेक्शन,बिल और कर भुगतान, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने आदि के लिए अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर के पास ही यह सुविधा मिलने वाली है।

Exit mobile version