Site icon चेतना मंच

स्वास्थ्य मंत्रालय: दिव्यांग, बीमार लोगों को घर पर लगाई जाएगी वैक्सीन

नई दिल्ली: देश में बहुत सारे लोग उम्र, बीमारी, विकलांगता आदि के चलते स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन Vaccine लगवाने नहीं आ सकते हैं। इसको ध्यान में रखकर स्वास्थ्य मंत्रालय Health Ministry ने उन्हें घर पर ही टीका Vaccine लगाने की घोषणा की है। पीसी के दौरान नीति आयोग Niti Aayog के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने बताया कि जो लोग टीका केंद्र आने में सक्षम नहीं हैं, उनको घर पर ही वैक्सीन देने की पहल की जाएगी। इसके लिए कहीं पर भी आवेदन करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि हमें विश्वास है कि हमारा टीका Vaccine लोगों के लिए सुरक्षित है और टीकों को घर तक ले जाने हेतू हम जो प्रणाली ला रहे हैं वो सुरक्षित, प्रभावी, पोषण और काफी सहायक है। इसमें एसओपी SOP का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी हुआ है जिसमें स्ठानीय टीम भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने जा रही है।

देश में दोबारा बढ़ रहे कोरोना के मामले

वहीं देश में मामलों की बात करें तो कोरोना महामारी Pandemic का खतरा अभी तक टला नहीं है। भारत में पिछले 24 घंटों में देश में 31 हजार केस मिले हैं। इसमें ज्यादातर मामले केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। स्थिति की बात करें तो लगातार 12वें हफ्ते में साप्तहिक पॉजिटिविटी रेट Positivity Rate में गिरावट हुई है, जोकि 3 प्रतिशत से कम हो चुका है। वहीं देश में रिकवरी रेट 97.8 प्रतिशत हो गया है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version