Friday, 29 March 2024

DMRC News: DMRC ने लाखों यात्री को राहत देने के लिए बढ़ाया कदम

नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सीधे दिल्ली आइजीआइ एयरपोर्ट तक मेट्रो के जरिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने की दिशा में…

DMRC News: DMRC ने लाखों यात्री को राहत देने के लिए बढ़ाया कदम

नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सीधे दिल्ली आइजीआइ एयरपोर्ट तक मेट्रो के जरिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने की दिशा में काम शुरू हो गया है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है जानकारी के मुताबिक डायरेक्ट कनेक्टिविटी से लेकर 2 लिंक लाइन पर संभावनाओं को तलाशने का काम शुरू हो गया है यह सभी संभावनाएं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से नई दिल्ली तक करीब 38 किलोमीटर की होंगी। खास बात यह है कि बोटैनिकल गार्डन इसका सबसे बड़ा लिंक लाइन होगा डायरेक्ट लिंक को छोड़ दिया जाए तो जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने के लिए दो बेहतर विकल्प मौजूद है। बोटैनिक गार्डन मेट्रो स्टेशन पर वर्तमान में 2 लाइन में जनता और ब्लू लाइन है। मेट्रो लाइन जनकपुरी वेस्ट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है वही मैजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से भी थोड़ी दूर है।

बता दें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को आइजीआइ तक जोड़ने में सबसे बड़ी बाधा ग्रेटर नोएडा को एनसीआर प्लानिंग में नहीं जोड़ना बताया जा रहा है क्योंकि 10 लाख की आबादी ना होने से मास्टर प्लान 2031 में शामिल नहीं था अब ऐसे में सरकार के प्रयास से ग्रेटर नोएडा को मास्टर प्लान 2031 में शामिल कराया गया है। वही उसके बाद एनसीआर प्लानिंग बोर्ड में रिपोर्ट को पास कराया गया जिसके बाद नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधे आइजीआइ एयरपोर्ट से जोड़ने की प्रक्रिया पर काम शुरू हुआ है । वहीं अब एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने फीजिबिलिटी रिपोर्ट को तैयार करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि किस रास्ते से इस को जोड़ा जाएगा लेकिन अनुमान इस रिपोर्ट में दो लिंक लाइन और एक डायरेक्ट लाइन की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। इसमें दोनों लिंक लाइन बोटैनिकल से सेक्टर 142 तक शामिल है यहां से ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचा जा सकता है

Related Post