प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने के बाद अंदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। मां की बीमारी की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अस्पताल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के डॉक्टरों से मां के तबीयत को लेकर वार्तालाप की। इस वक्त पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत खराब होने की खबर सामने आने के बाद से ही लगातार इनके चाहने वाले इनके मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के स्वस्थ होने के लिए दुआ की है।
बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी की माता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि – “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 28, 2022
जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र की माता जी के स्वाथ्य को लेकर अपने कविता के अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है कि -“क्या सीरत क्या सूरत है, मां ममता की मूरत है। पांव छुए और काम हुआ अम्मा एक मुहूर्त है….।” (मंगल जी) आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी को बाबा काशी विश्वनाथ शीघ्र आरोग्य व आयुष प्रदान करें।”
“क्या सीरत क्या सूरत है,
माँ ममता की मूरत है।
पाँव छुए और काम हुआ,
अम्मा एक महूरत है…।” (मंगल जी)
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी को बाबा काशी विश्वनाथ शीघ्र आरोग्य व आयुष प्रदान करें 🙏 https://t.co/f1zM9PGBsV— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 28, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। मोदी जी इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आप की माता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।”
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022
अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय संपला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि -“आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी की अस्वस्थता की खबर विचलित करने वाली है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह माता जी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें।”
Team VS ➡️
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के माताजी की अस्वस्थता की खबर विचलित करने वाली है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वह माताजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें। 🙏🏽#PMModiMother#PMModiMother pic.twitter.com/342eV0CoGO— Vijay Sampla (@thevijaysampla) December 28, 2022
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी की माता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि -“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 28, 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो इस समय अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ अस्पताल में मौजूद है, उन्होंने भी पीएम मोदी की माता जी के स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि -“प्रधानमंत्री जी की पूज्य माताजी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”
प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 28, 2022
भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल कासवान ने भी पीएम मोदी की माता के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया है। इन्होंने लिखा है कि -“आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी हीराबा की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से उनके अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबा की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर से उनके अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। #HeerabenModi pic.twitter.com/MTTWaKUBlI
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) December 28, 2022
बीजेपी नेता मंगल पांडे ने भी हीराबेन के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है -“देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता आदरणीय हीराबा जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता आदरणीय हीरा बा जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।#PMModiMother#HeerabenModi pic.twitter.com/nh043ww79j
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 28, 2022
आंध्र प्रदेश राज्य के भारतीय जनता पार्टी राज्य सचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने पीएम मोदी की माता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि -“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन मोदी जी के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
Praying for the speedy recovery & good health for Honourable PM Shri @narendramodi ji’s mother Smt Heeraben Modi ji. pic.twitter.com/KPAx2xOqX7
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) December 28, 2022
इसके अलावा देश भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहने वाले उनके करोड़ो शुभचिंतक लगातार उनकी मां हीराबेन के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
PM Modi’s mother Heeraben मां को देखने अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी