Site icon चेतना मंच

e-visa ब्रिटेन के यात्रियों के लिये ई-वीजा प्रणाली बहाल किये जाने का गोवा सरकार ने स्वागत किया

e-visa

e-visa

e-visa: पणजी। कोविड-19 महामारी के बाद ब्रिटेन के यात्रियों के लिये इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) बहाल किये जाने के कदम का गोवा सरकार ने मंगलवार को स्वागत किया है क्योंकि इस कदम से तटीय राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

e-visa

पर्यटन उद्योग के हितधारकों के अनुसार इस निर्णय से ब्रिटेन के पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी में मदद मिलेगी।

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंते ने ट्वीट कर बताया, ‘‘गोवा सरकार की बार-बार की गई अपील का फल मिला है कि केंद्र ने ब्रिटेन से यहां आने वाले यात्रियों के लिए ई-वीजा व्यवस्था को बहाल किया है। मैं गोवावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देता हूं, क्योंकि इससे न केवल पर्यटकों को वापस लाने में मदद मिलेगी, बल्कि हमारे गोवा के लोग भी यहां त्योहारी सीजन का आनंद ले सकेंगे।’’

ट्रैवेल एवं पर्यटन संगठन गोवा के अध्यक्ष नीलेश शाह ने मंगलवार को बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत एवं पर्यटन मंत्री का इसके लिये धन्यवाद किया।

शाह ने कहा कि सरकार के इस कदम से गोवा में पर्यटकों की आवक में बढोतरी होगी।

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन, थाने की लीलापोती को किया खारिज, हत्यारे रईसज़ादे पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Exit mobile version