Site icon चेतना मंच

Earthquake : बिहार के कई जिलों में 4.3 तीव्रता का भूकंप

Earthquake

4.3 magnitude earthquake in several districts of Bihar

पूर्णिया/कटिहार/पटना। बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन लोग घरों से निकलकर खुली जगह पर आ गए। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake

Rashifal 12 April 2023- आज इन राशियों के आय में वृद्धि के योग, जाने क्या कहते हैं आपके सितारे

बुधवार की सुबह 5.35 बजे जोर से हिली धरती

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब पांच बजकर 35 मिनट पर आया। उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे। धरती हिलने से लोग नींद से उठे और बदहवास से घरों से बाहर भागने लगे। फिलहाल इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Earthquake

Nagar Nikay Chunav : UP पुलिस के जवानों पर नगर निकाय चुनाव की जिम्मेदारी, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने साझा की रणनीति

पूर्णिया के पास जमीन के 10 किलोमीटर की गहराई में था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पूर्णिया के पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके कटिहार और अररिया के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version