Wednesday, 18 December 2024

भारत के इस राज्य में आ सकता है बड़ा भूकंप, IIT कानपुर की स्टडी में हुआ खुलासा

Earthquake News : पिछले एक माह के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर तथा दिल्ली के लोगों ने भूकंप…

भारत के इस राज्य में आ सकता है बड़ा भूकंप, IIT कानपुर की स्टडी में हुआ खुलासा

Earthquake News : पिछले एक माह के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर तथा दिल्ली के लोगों ने भूकंप के कई झटके महसूस किए हैं। भूकंप के इन झटकों ने लोगों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। शुक्रवार की रात नेपाल में आए भूकंप से जहां सैकड़ों लोगों की जान चली गई, वहीं दिल्ली एनसीआर के लोग भी भयभीत हो गए। नेपाल के साथ साथ भारत के यूपी और​ बिहार में भी भूकंप आया था। इसी बीच आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर की स्टडी में खुलासा हुआ है कि नेपाल के बाद अब भारत के एक राज्य में तकड़ा भूकंप आ सकता है, जिसके लिए राज्य सरकार को तैयार रहना चाहिए।

Earthquake News

दरअसल, आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर जावेद मलिक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने भूकंप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रोफेसर जावेद मलिक का कहना है कि नेपाल के बाद अब भारत के उत्तराखंड में तकड़ा भूकंप आने की संभावना बन रही है। भूकंप के लिहाज से नेपाल की तरह उत्तराखंड जोन भी एक्टिव है, वहां पर भी भूकंप आने की आशंका है।

क्यों है भूकंप आने की संभावना

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने भूकंप को लेकर एक स्टडी की है। अपनी स्टडी के आधार पर उनका कहना है कि ट्रेंड देखा गया है कि नेपाल में आने वाले भूकंप वेस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं और अगर वेस्ट की तरफ बढ़ते हैं तो इसका इफेक्ट उत्तराखंड पर भी आएगा। तो आने वाले समय में एक बड़ा भूकंप उत्तराखंड में भी आएगा। एक रिसर्च में यह भी सामने आया है कि मानसून के समय क्रैक्स में जब पानी जाता है तो उससे जो वाटर प्रेशर बनता है, उसकी वजह से भूकंप की आशंका बढ़ती जा रही है।

आईआईटी कानपुर की टीम ने ऐसी जगह को चिह्नित किया है, जहां भविष्य में प्लेट्स खिसक सकती हैं। इस रिसर्च से अर्बन डेवलपर और प्लानर्स को आसानी होगी। इस डाटा का इस्तेमाल करके यह पता चल पाएगा कि किन जगहों पर भारी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट्स नहीं लाने हैं, ताकि भूकंप की आशंका और बड़े और नुकसान से बचा जा सके।

नेपाल में मची तबाही

आपको बता दें कि नेपाल में शुक्रवार की देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी। यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और 132 लोगों की मौत गई। दर्जनों लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आज का समाचार 5 नवंबर 2023 : नोएडा के सेक्टर 18 में बंद होगी वाहनों की एंट्री, एल्विश करेंगे केस

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post