Friday, 17 May 2024

साल के पहले सूर्य ग्रहण पर कई बड़े खतरे, मोबाइल नेटर्वक समेत हो सकती ये समस्या…

Eclipse 2024 :  साल का पहला सूर्य ग्रहण होने वाला है। इस बार 8 अपैल को साल 2024 का पहला…

साल के पहले सूर्य ग्रहण पर कई बड़े खतरे, मोबाइल नेटर्वक समेत हो सकती ये समस्या…

Eclipse 2024 :  साल का पहला सूर्य ग्रहण होने वाला है। इस बार 8 अपैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण होगा, जो अमेरिका के बड़े इलाके में दिखाई देगा। वैसे भारत में ये सूर्य ग्रहण आप नहीं देख पाएंगे। लेकिन इसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना जरूर पड़ सकता है। आज हम आपको उसी के बारें में बताने जा रहे है, सूर्य ग्रहण पर वैज्ञानिकों का क्या कहना है? और अगर आप इस ग्रहण को लाइव देखना चाहते हैं तो कहां पर देख सकते हैं। आइए जानते है पूरी डिडेल्स…

पूर्ण सूर्य ग्रहण कब होता है?

आपको बता दे कि पूर्ण सूर्य ग्रहण उस वक्त होता है जब चांद पृथ्वी और सूरज के बीच से गूजरता है और सूरज के चेहरे को पूरी तरह से ठक देता है, जिसकी वजह से आसमान में अंधकार छा जाता है।

वैज्ञानिकों और नासा की चेतावनी

दरअसल पूर्ण ग्रहण को लेकर कई तरह की बातें सामने आई है, कुछ रिपोर्ट्स और Nasa के मुताबिक, इस ग्रहण के लिए कई चेतावनी जारी की हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, 8 अपैल को सूर्य ग्रहण के दौरान सड़क हादसे बढ़ सकते है। वहीं कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसका मतलब ग्रहण लगने के घंटे के दौरान अचानक से अंधेरे और रोशनी के कारण से एक्सीडेंट नहीं होते बल्कि ग्रहण के आगे-पीछे वाले घंटों होने के कारण हादसों की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा ग्रहण के दौरान नेटवर्क की समस्या हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस ग्रहण को एक साथ लाखों लोग लाइव देखने वाले है, जिसकी वजह से सर्र डाउन हो सकता है, साथ ही नेटवर्क जाम होने जैसी दिक्कत हो सकती है।

Eclipse 2024

कहां दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण?

वहीं बात करें पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां कहां लगेगा? तो नासा द्वारा सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका के कई बड़े हिस्सों में एडवाइजरी जारी की है। नासा की रिपोर्ट के अनुसार यह ग्रहण  Kentucky, Indiana, Ohio, Pennsylvania, New York, Vermont, New Hampshire Texas, Oklahoma, Arkansas, Missouri, Illinois, और Maine में नजर आने वाला है। इसके अलावा इसमें मिशिगन और टेनेसी भी शामिल होंगे।

पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइवस्ट्रीमिंग

अगर आप सूर्य ग्रहण को लाइव देखना चाहते हैं, तो कई संस्थान और संगठन इसकी लाइवस्ट्रीम करने वाले है। इसमें आप नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम देख सकते हो। नासा भारतीय समयानुसार रात 10:30 से 1:30 बजे तक पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइवस्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी। Eclipse 2024

राहुल गांधी ने दाखिल किया वायनाड सीट से नामांकन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post