Site icon चेतना मंच

ED: नवाब की जमानत याचिका पर ईडी ने फिर फंसाया पेच

 ईडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा

Mumbai: मुंबई। इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत याचिका पर फिर पेंच फंसा दिया है। 19 जुलाई को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। इससे पहले ईडी ने उनकी जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है।

Advertising
Ads by Digiday

बीते दिनों नवाब मलिक ने विशेष अदालत के समक्ष नियमित जमानत याचिका दायर की थी। गिरफ्तारी के बाद यह उनकी पहली नियमित याचिका है। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय से इस पर 15 जुलाई तक जवाब देने को कहा था। लेकिन, ईडी ने इस पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की है।

एनसीपी नेता नवाब मलिक को फरवरी में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग और आतंक वित्तपोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपनी चार्टशीट में कहा था कि उसके पास मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह से संबंध होने के पुख्ता सबूत हैं। ईडी ने दाऊद के भांजे अली शाह का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत दर्ज किया है। अली शाह ने अपने बयान में कहा कि उसकी मां हसीना पारकर का दाऊद के साथ वित्तीय लेनदेन होता था। उसने सलीम पटेल का नाम लिया, जो उसकी मां का सहयोगी था। पटेल प्याज का व्यापारी था और वह संपत्ति खरीदने-बेचने में उसकी मां के साथ शामिल था।

Exit mobile version