Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> फर्टिलाइजर स्कैम मामले में अशोक गहलोत के भाई को ईडी ने भेजा समन - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

फर्टिलाइजर स्कैम मामले में अशोक गहलोत के भाई को ईडी ने भेजा समन

जयपुर: फर्टिलाइजर स्कैम मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ASHOK GEHLOT) के भाई अग्रसेन गहलोत को  ईडी ने समन तलब किया है। यह समन फर्टिलाइजर स्कैम (FERTILISER SCAM) मामले को ध्यान में रखकर भेजा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार के दिन जयपुर में एजेंसी के समक्ष होने का जिक्र किया था। वहीं बताया जा रहा है कि आज फर्टिलाइजर स्कैम से संबंधित पूछताछ होगी।

पिछले साल कथित फ्रेटिलिटी स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अग्रसेन गहलोत से जुड़े अलग अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। वहीं उनको ईडी के सामने भी तलब किया गया लेकिन वे एजेंसी (AGENCY) के सामने पेश नहीं हो सके।

ईडी (ED) के अधिकारियों द्वारा फर्टिलाइजर स्कैम मामले में कई राज्यों में छापेमारी की शुरुआत की थी। राजस्थान में छह, पश्चिम बंगाल में दो, गुजरात में चार और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी हुई थी।

राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह अग्रसेन गहलोत (ASHOK GEHLOT) की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि वे ईडी की जांच के दौरान पूर्ण सहयोग देने में मदद करेंगे।

कांग्रेस ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री (CHIEF MINISTER) के करीबी लोगों को शिकार बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं बीजेपी ने अग्रसेन गहलोत पर 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version