Site icon चेतना मंच

EDUCATION NEWS: केवी व हाई एजुकेशन में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के 50,000 पद खाली

ADUCATION NEWS

ADUCATION NEWS

EDUCATION NEWS: नई दिल्ली। देश भर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 58,000 से ज्यादा पद खाली हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

EDUCATION NEWS

बताया, इन पदों पर नियुक्ति के लिए काम किया जा रहा है। सभी पदों को भरने की योजना है ता​कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। लोगों को शिक्षा देना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12,099 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,312 पद खाली हैं। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 3,271 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,756 पद खाली हैं।

उच्च शिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक खाली पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हैं जहां शिक्षकों के 6,180 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 15,798 पद अभी भरे जाने हैं।

मंत्री के जवाब के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शिक्षकों के 4,425 और गैर-शिक्षण कर्मियों के 5,052 पद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) तथा भारतीय आभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों के 2,089 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 3,773 पद खाली हैं।

ADANI SHARE: गिरवी शेयर छुड़ाने को अडाणी समूह करेगा 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान

LATA DIDI KI YADEY: जन्मस्थली वाली गली में धुंधले पड़ने लगे लता दीदी की यादों के निशान

Exit mobile version