Saturday, 14 September 2024

रोजगार मेले में 589 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित

नोएडा (चेतना मंच)। डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा हाईरैंक बिजनेस स्कूल सेक्टर-62 नोएडा में…

रोजगार मेले में 589 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित

नोएडा (चेतना मंच)। डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा हाईरैंक बिजनेस स्कूल सेक्टर-62 नोएडा में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में हाईरैंक बिजनेस स्‍कूल सेक्‍टर 62 के 589 अभ्‍यर्थियों का चयन किया गया। इस मेले में 1145 अभ्‍यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था।

रोजगार मेले का शुभारम्भ सांसद व डा. महेश शर्मा ने किया

रोजगार मेले का शुभारम्भ सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर तथा मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर जनार्दन सिंह के द्वारा किया गया। सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने बताया कि रोजगार मेले में 28 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया एवं 1145 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें 589 अभ्यर्थियों को चयनित/शोर्टलिस्ट किया गया।

समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन

उन्होंने बताया कि एम. लता गौतम, निदेशक केन्द्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। रोजगार मंत्रालय द्वारा समय समय पर छात्रों को रोजगार उपलब्‍ध करवाने के लिए इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।

यह रोजगार मेले किसी विश्‍वविद्यालय, कॉलेजों और विविध संस्‍थानों में समय समय पर आयोजित किए जाते हैं। जिससे अध्‍ययन के समय ही विद्यार्थियों को अपने संस्‍थान में ही रोजगार की व्‍यवस्‍था हो जाती है, जिससे उन्‍हें भटकना नहीं पड़ता है। इस तरह के रोजगार मेलों से युवाओं में एक जोश भी बना रहता है और उनका पूरा प्रयास होता है कि वे इसमें चयनित हों ताकि उन्‍हें रोजगार के लिए कहीं भटकना न पड़े।

 

नोएडा में बालकनी में सिगरेट फेंकना पड़ा युवक को भारी, मिली ये सजा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1