Whatsapp Call: (चेतना मंच) आपके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव करना परेशानी का सबक बन सकता है। अनजान नंबरों से वीडियो कॉल कर साइबर ठग अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा एक मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में प्रकाश में आया है।
Whatsapp Spam Call
Whatsapp Call: सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी निवासी वंश राज चौहान ने बताया कि गत 13 अगस्त की रात्रि को उनके व्हाट्सएप पर दो अनजान नंबरों से वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल रिसीव करने पर उधर से कोई नहीं बोला इसका कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर उसके अश्लील वीडियो सेंड कर दी गई। वीडियो भेजने वाले ने उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग की। सामाजिक बदनामी के भय से उसने 93000 रूपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
Whatsapp Spam Call
Whatsapp Call: पीडि़त के मुताबिक पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद भी साइबर ठग उस पर और पैसे देने का दवाब बना रहे हैं। थाना सेक्टर-39 पुलिस में पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन नंबर और बैंक खातों की डिटेल के आधार पर पुलिस साइबर ठग की तलाश करने का प्रयास कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में सजेगा टॉयज और गेम्स की मार्किट, खिलौने का बाजार 325 मिलियन डॉलर पर पहुंचा
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।