Friday, 19 April 2024

ELECTION WAR 2024: चुनावी मोड में आई बीजेपी, मोदी ने दिया 400 दिन का लक्ष्य

-अनिल श्रीवास्तव ELECTION WAR 2024: नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी…

ELECTION WAR 2024: चुनावी मोड में आई बीजेपी, मोदी ने दिया 400 दिन का लक्ष्य

-अनिल श्रीवास्तव

ELECTION WAR 2024: नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी जंग का ऐलान कर दिया है। मुस्लिम समाज से विमुख रहने वाले मोदी ने अबकी नया फंडा चला है। उनको साधने की पुरजोर कोशिश की है। उनके लिए पासा फेंका है। मोदी पिछली बार से अधिक इस बार 2024 में नाराज वर्गो को साधते हुए विपक्ष को बूरी तरह ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। इसके लिए कार्यकारिणी समिति की बैठक में अपने सिपहसालारों को 400 दिन का टारगेट ​दिया है। साथ ही सूत्रों पर भरोसा करें तो किसी भी तरह की कोताही न बरतने को कहा है। अब चाहे इसको उनका अल्टीमेटम समझ लें या एडवाइज।

ELECTION WAR 2024

पिछली बार की अपेक्षा अबकी बार उन्होंने 18 से 25 वर्ष के युवा वोटरों की तरफ निगाह किया है। क्योंकि, चुनावी समर में युवा वोटर ही जिसकी चाहे उसकी नैया पार भी लगा सकते हैं और चाहें तो डुबोने की भी ताकत रखते हैं। उन्होंने बैठक में सपाट कहा, भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है। इसलिए हमारी मेहनत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
अगर देखा जाए तो मोदी ने जो कहा, सारे पूरे तो नहीं हुए । हां, कई बड़े वादों का वादा तो निभाया ही है। जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर और काशी में विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप बदला है। उनके पाइप लाइन में ज्ञानवापी का विवादित मंदिर भी है। जिसे वह मुस्लिम समाज को साध कर शनै:—शनै: पूरा करने को तैयार बैठे हैं। या यूं कह लें, तैयारी कर रहे हैं।

400 दिन में सभी वर्गों तक पहुंचने का टारगेट:
पीएम मोदी के हवाले से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है। ऐसे समय में मेहनत करें, अपने शरीर का कण-कण भारत की इस विकास गाथा में लगाएं। भारत के इस सर्वोत्तम काल के साक्षी हम सब लोग बन सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि पीएम का संबोधन प्रेरक और भविष्य की राह दिखाने वाला था। पीएम ने कहा कि चुनाव में अभी 400 दिन बाकी हैं और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा जाए। इस बात की ताकीद कर लें।

युवाओं में जागरूकता पैदा की जाए:
मोदी हर बार और हर जगह अपने पूर्ववर्ती सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। कहा, युवाओं ने पूर्ववर्ती सरकार के कुशासन को नहीं देखा है। उनको इसकी जानकारी देने के लिए उनमें जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। मोदी अबकी बार 2024 के चुनाव में युवाओं को साधने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। देखा जाए तो मोदी 2024 का चुनाव युवाओं को ही ढाल बनाकर लड़ने की तैयारी कर चुके हैं।

ELECTION WAR 2024

ELECTION WAR 2024
ELECTION WAR 2024

बोहरा, पसमंदा, पढ़े-लिखे मुस्लिमों तक सरकार की नीतियां लेकर जाने की तैयारी:
पीएम मोदी अबकी बार सभी धर्मों के कमजोर वर्गों तक पहुंचने की तैयारी में पूरी तरह से हैं। उनका टारगेट बोहरा, पसमंदा और पढ़े—लिखे मुस्लिमों तक पहुंच कर सरकार की नीतियों से उनको अवगत कराना है। बकौल मोदी, बीजेपी अब केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि इसका रूपांतरण सामाजिक संगठन के तौर पर भी हुआ है। संगठन की लगाम कसते हुए पीएम ने कहा, बॉर्डर पर स्थित गांवों के साथ संगठन का संपर्क ज्यादा होना चाहिए।
पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के लोगों से मिलने और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। पीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संगठन मजबूत होना चाहिए। तभी पिछली बार की अपेक्षा इस बार मसलन, 2024 में पार्टी और भी अधिक बहुमत से सत्ता में आए।

अब आया मुस्लिमों का ख्याल, कहा-उनको लेकर गलत बयानबाजी नहीं:
चुनाव से पहले, पहली बार मोदी ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान देकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत पूरे देश को चौका दिया है। हिदायत भरे लहजे में मोदी ने अपने लोगों को नसीहत दी है कि मुस्लिम समाज को लेकर गलत बयानबाजी न करें। बल्कि, कड़ी मेहनत करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप ऐसा न सोचें कि पीएम मोदी आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे। इसके लिए आप लोगों को मेहनत करनी पड़ेगी।

बीजेपी अब राजनीतिक आंदोलन नहीं, सामाजिक संगठन भी है:मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में 400 दिन बचे हैं। हमें पूरी तैयारी से जुट जाना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए हर गांव में जाना होगा। पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी अब एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है। पार्टी अब एक सामाजिक संगठन भी है। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को भविष्य की राह दिखाने वाला बताया है।

वे वोट दें या न दें, आप उनके पास जाइये जरूर:पीएम
बकौल मोदी, आप समाज के सभी धर्मों और वर्गों के पास जाइए और अपनी बात रखिए, भले ही वो आपको वोट दे या ना दें, लेकिन, उनके पास जाना चाहिए। आप चर्च जाएं, यूनिवर्सिटी जाएं, आप बोहरा समुदाय के पास जाएं, आप सबके संपर्क में रहें और इसकी चिंता न करें कि वो वोट दे रहे हैं या नहीं दे रहे हैं। केवल वोट के लिए काम नहीं करें समाज बदलने के लिए काम करें।

DELHI NEWS : यमुना में प्रदूषण को लेकर भाजपा का विधानसभा पर प्रदर्शन

News uploaded from Noida

Related Post