Site icon चेतना मंच

चीनी सैनिकों को लगेगा 10 हजार वोल्ट का झटका, यूपी के टीचर ने तैयार किया करंट मारने वाला दस्ताना

Electric Glove

Electric Glove

Electric Glove: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हाल ही में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प किसी से छुपी नहीं है। भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को सबक सिखाया है। इसी बीच चीनी सैनिकों से निपटने के लिए यूपी के वाराणसी के एक टीचर ने भारतीय सेना के लिए एक विशेष प्रकार के दस्तानें तैयार किए हैं। इन दस्तानों को पहनने के बाद भारतीय सैनिक किसी भी चायनिज सैनिक को दस हजार वोल्ट का झटका दे सकते हैं।

Electric Glove

वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के इन्नोवेशन टीचर श्याम चौरसिया ने मेरठ के एमआईईटी इंजिनियरिंग कालेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में देश के जवानों के लिये एक विशेष प्रकार का दस्ताना तैयार किया है। ये भारतीय जवानों को ठंड से बचाने के साथ दुश्मनों को 10 हजार वोल्ट से अधिक करंट का झटका भी देगा। टीचर श्याम ने बताया कि उन्होंने इस दस्ताने को कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को देखते हुए तैयार किया है।

Advertising
Ads by Digiday

उनका कहना है कि कई खुबियों से लैस दास्तानें जवानों की सुरक्षा करने में मदद करंगे। ये दस्ताने न केवल 10 हजसा वोल्ट से अधिक करंट के झटके दें सकतें हैं, बल्कि इन स्मार्ट दास्तानों के माध्यम से सेना के जवान अपनी बंदूकों को 2 किलोमीटर दूर से संचालित कर सकतें हैं।

उन्होंने बताया कि इन दस्तानों में ट्रांसमीटर भी लगाया गया है। दस्ताने में लगे ट्रांसमीटर का रिसिवर बंदूकों के ट्रिगर से जुडा होता है। जिसे जरुरत पड़ने पर दस्ताने में लगे ट्रांसमीटर की मदद से जवान अपनी बंदूकों के ट्रिगर को संचालित कर दुश्मनों पर दूर से गोलियाँ दाग सकतें हैं। साथ ही हमारे जवान अगर कहीं मुसीबत में हों या घायल स्थिति में हो तो इन दस्तानों की मदद से अपने कंट्रोल रूम तक सुचना भी पंहुचा सकतें हैं।

इस आर्मी दस्ताने को बिना बिजली के चार्ज किया जा सकता है। इसे बनाने में लगभग 8500 रुपये का खर्च आया है और 4 दिनों का समय लगा है। इसे बनाने में, लेदर, कैपिसीटर, नैनों रेडियों कंट्रोल, गियर मोटर, डायनेमो 6 वोल्ट स्विच, 3.7 वोल्ट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

जैसी करनी वैसी भरनी: नाबालिग युवती की इज्जत लूटने वाले को मिला आजीवन कारावास

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version