Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
lang="en-US"> दिल्ली में बढ़ सकता है बिजली का संकट, टाटा पावर ने कहा- बिजली संभलकर करें इस्तेमाल - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
Site icon चेतना मंच

दिल्ली में बढ़ सकता है बिजली का संकट, टाटा पावर ने कहा- बिजली संभलकर करें इस्तेमाल

प्रयागराज: दिल्ली में बिजली (ELECTRICITY) संकट की आहट की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने लोगों को संदेश भेजने के अलावा सावधान होकर बिजली को संभलकर इस्तेमाल करने की नसीहत दी है। मैसेज में बताया गया है कि राजधानी में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सप्लाई (SUPPLY) पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर जल्द ही कोयला सप्लाई नहीं हुआ तो 2 दिन बाद बड़े स्तर पर कटौती होने की संभावना है।

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने कोयला ना होने की कही बात

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पूरे देश में कोयले (COAL) से चलने वाले पावर प्लांट में कोयले की काफी कमी हो गई है। दिल्ली को जिन प्लांट से बिजली आ रही है, उनमें 1 दिन का स्टॉक (STOCK) उपलब्ध है। कोयला बिल्कुल नहीं बचा है। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि रेलवे वैगन का इस्तेमाल कर कोयला जल्द पहुंचाया जा सके।

कोयला संकट के कारण हो रही समस्या

देश में लगभग 70% बिजली कोयले से बनाई जाती है। बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट्स (POWER PLANTS) के पास कोयले का स्टॉक काफी कम हो चुका है। देश में कोयले के 135 पावर प्लांट मौजूद हैं। इनमें अभी 2 से 4 दिन का स्टॉक शेष है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बिजली संकट को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री (PRIME MINISTER) नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी भेजकर इस मसले पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।

Exit mobile version