Site icon चेतना मंच

Engineer Chaiwala: बड़ी दिलचस्प है ‘इंजीनियर चाय वाला’ की कहानी, जानें अभी

Engineer Chaiwala

Engineer Chaiwala

Engineer Chaiwala: सरकारी नौकरी हर किसी का सपना होता है, लेकिन चंद खुशकिस्मत ही होते हैं जिनका सपना साकार हो पाता है। बाकी लोगों को निराश होकर रोजगार के दूसरे साधन तलाशने पड़ते हैं। हल्द्वानी के इंजीनियर पंकज पांडे भी सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे थे, पर जब जॉब नहीं मिली तो इन्होंने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया।

Engineer Chaiwala

पंकज ने इंजीनियरिंग की डिग्री को परे रख शहर में चाय का स्टॉल लगाना शुरू कर दिया। अब लोग उन्हें इंजीनियर चायवाला के नाम से जानते हैं। पंकज पांडे रानीखेत के रहने वाले हैं। उन्होंने उत्तराखंड के गरुड़ गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है।

Advertising
Ads by Digiday

पंकज बताते हैं कि उन्हें प्राइवेट सेक्टर में जॉब के कई ऑफर मिले, लेकिन वह सिर्फ सरकारी नौकरी चाहते थे। कई प्रयासों के बाद भी उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई।

समय के साथसाथ उम्र भी बढ़ती गई। घरवालों को उनकी बहुत फिक्र रहती थी। ऐसे में पंकज ने सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ अपना खुद का चाय का स्टॉल शुरू करने की ठानी।

उन्होंने परिवार वालों को मनाया और बताया कि वह इंजीनियर चायवाला नाम से अपना टीस्टॉल शुरू करना चाहते हैं। अब पंकज ने हल्द्वानी में अपना टी स्टॉल शुरू कर दिया है।

इंजीनियर चायवाला प्रति कप 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की चाय बेचते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। पंकज चाय बेचकर रोजाना 400 से 500 रुपये की कमाई कर लेते हैं।

वह कहते हैं, सरकार की ओर से कई विभागों में मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट खत्म कर दी गई है। मेरी उम्र भी लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में मैंने खुद फैसला लिया और अपना चाय का स्टॉल शुरू कर दिया। इंजीनियर पंकज ने टी स्टॉल खोलकर कमाई करना जरूर शुरू कर दिया है, हालांकि सरकारी नौकरी के लिए उनका प्रयास अब भी जारी है।

Indian Railways: रेलवे का नया नियम, अब इतने घंटे ही सो सकेंगे ट्रेन में

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version