Friday, 29 March 2024

EV Battery Explodes: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटी, एक शख्स की हुई मौत

EV Battery Explodes: आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के दौरान उस वेहिकल की बैट्री फट गई जिस वजह से एक…

EV Battery Explodes: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटी, एक शख्स की हुई मौत

EV Battery Explodes: आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के दौरान उस वेहिकल की बैट्री फट गई जिस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में शनिवार की सुबह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फट (EV Battery Explodes) गई जिस वजह से बेडरूम में आग लग गई.

इस बैट्री ब्लास्ट में 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. धमाके में 2 बच्चे भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. बच्चों और पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

>> यह भी पढ़े:- सरकार ने टीवी न्यूज़ चैनल्स को जारी की एडवाइजरी, नियमों का पालन करने की दी हिदायत

एक दिन पहले ही नई खरीदी थी इलेक्ट्रिक व्हीकल

सूत्रों से पता चला है कि मृतक व्यक्ति का नाम के शिव कुमार है. शिव कुमार ने शुक्रवार को ही नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी.

सूर्यरावपेट के पुलिस निरीक्षक ने इस मामले पर कहा कि वाहन की अलग करने योग्य बैटरी (Detachable Vehicle Batter) शुक्रवार की रात उनके बेड रूम में बैटरी चार्ज हो रही थी तभी अचानक बैटरी का विस्फोट हो गया.

बैटरी के विस्फोट (EV Battery Explodes) के समय सभी लोग घर में सो रहे थे. विस्फोट के कारण घर में मामूली आग लगी जिस वज़ह से घर का कुछ सामान जलकर खाक हो गया.

आग लगने का बाद जब चीख-पुकार मची तब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते वक्त शिव कुमार की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इलाज के लिए उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

>> यह भी पढ़े:- IIT मद्रास में मिले 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने कहा-गाइडलाइंस का करें पालन

EV Battery Explodes: तेलंगाना में भी हुआ ऐसा

3 दिन पहले तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला था. यहां निजामाबाद शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने (EV Battery Explodes) से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.

आपको बता दू कि इससे पहले देश के कई राज्यों में ईवी से जुड़ी दुर्घटनाएं (EV related accidents) देखने को मिली है.

>> यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के बाद आज पहली बार PM मोदी करेंगे JK दौरा

Related Post