Site icon चेतना मंच

Excise Scam Case : आप की छवि खराब करने के लिए भाजपा का हताशापूर्ण प्रयास : केजरीवाल

Excise Scam Case

Desperate attempt by BJP to tarnish AAP's image: Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आबकारी नीति मामला आम आदमी पार्टी (आप) जैसी ईमानदार पार्टी की छवि खराब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक हताशापूर्ण प्रयास है।

Excise Scam Case

Uorfi Javed को अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद ऐन वक्त पर आने से किया गया मना, ये अभिनेत्री बनी वजह

आबकारी मामले में दो आरोपियों को मिली जमानत

केजरीवाल की यह टिप्पणी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं उसे लागू करने में अनियमितता के आरोपों के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन के मामले में आरोपी दो व्यक्तियों को शनिवार को दिल्ली की अदालत से जमानत मिलने के बाद आई है। अदालत ने कहा कि आरोपी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ साक्ष्य उन पर लगे आरोपों को प्रथमदृष्टयता साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Noida News: हत्या कर ग्रामीण का शव घास-फूस में छिपाया, चार दिन पहले गायब हुआ था मृतक

कोर्ट का आदेश दर्शाता है कि पूरा मामला ही फर्जी है

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि पूरा शराब घोटाला ही झूठा है। हम शुरू से यह कहते आ रहे हैं। अब तो अदालतों ने भी कहना शुरू कर दिया है। यह आप जैसी ईमानदार पार्टी की छवि खराब करने के लिए भाजपा का एक हताशापूर्ण प्रयास है। अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने शनिवार को कहा था कि यह दर्शाता है कि पूरा मामला ही फर्जी है। साथ ही पार्टी ने गलत आरोप लगाने के लिए भाजपा को माफी मांगने को कहा।

Excise Scam Case

कोर्ट के आदेश को तोड़-मरोड़कर पेश किया

हालांकि, भाजपा ने आप के वरिष्ठ नेताओं पर अदालत के आदेश को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version