Friday, 19 April 2024

Exclusive : बाहुबली दलाल से त्रस्त कारोबारी ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, ‘‘दलाली’’ से दु:खी

Exclusive Noida News:  प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा के एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि नोएडा…

Exclusive : बाहुबली दलाल से त्रस्त कारोबारी ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, ‘‘दलाली’’ से दु:खी

Exclusive Noida News:  प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा के एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि नोएडा पुलिस उसका उत्पीडऩ व शोषण कर रही है। कारोबारी का आरोप है कि पुलिस के ‘‘दलाल’’ के इशारे पर उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है। उसे ऐसा लगता है कि पूरा सरकारी सिस्टम एक ‘‘दलाल’’ की जेब में पड़ा हुआ है।

Exclusive Noida News

यह आरोप नोएडा में कारोबार करने वाले कारोबारी वैभव गोयल ने लगाया है। श्री गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र में वैभव गोयल ने लिखा है कि माननीय ‘‘मुख्यमंत्री जी! जहां आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है। वहीं आपके भरोसे पर मेरे जैसे अनेक उद्यमी व व्यापारी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। दुर्भाग्य से कुछ असामाजिक लोगों के कारण उत्तर प्रदेश में निवेश करना व व्यापार को बढ़ाना एक बडी बाधा बन रहा है। वैभव गोयल ने लिखा कि ऐसी ही स्थिति उनकी भी है। उन्होंने नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में औद्योगिक इकाईयां व व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थापित कर रखे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने (वैभव गोयल) नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित विशाल प्रोपर्टीज की बिल्डिंग पी-1 के ग्राउंड फ्लोर व अपर फ्लोर के 40 प्रतिशत हिस्से को खरीदने का एक एग्रीमेंट (एमओयू) किया था। इस बीच प्रोपर्टी के मालिक गौरव अग्रवाल के मन में बेईमानी आ गई। जब गौरव से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उसने हमारे कागजात फाड़ डाले तथा वैभव के बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट तक कर डाली। पत्र में साफ आरोप है कि धोखाधड़ी व मारपीट की शिकायत नोएडा पुलिस से की गई। किन्तु पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

कार्रवाई न होने पर श्री गोयल न्याय मांगने माननीय न्यायालय की शरण में गए। न्यायालय ने सुनवाई करके और घटना के सभी साक्ष्य लेकर नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश (दिनांक 05.09.2022 को) कर दिए। इस आदेश पर (दिनांक 08.09.2022 को) एफआईआर नं0-0381 जिसमें धोखाधड़ी, मारपीट व वृद्ध माता-पिता के साथ हुई गाली-गलौज की धाराएं लगाकर दर्ज हुई। एफआईआर दर्ज होते ही नोएडा की पुलिस ने चौकी सेक्टर-18 में वैभव के माता-पिता के बयान दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

पत्र में आगे कहा गया है कि (दिनांक 11.10.2022) की सायं 3.00 बजे हमें बातचीत के लिए चौकी सेक्टर-18 में बुलाया गया। वहां गौरव अग्रवाल के ससुर, साला, चाचा व उनके साथ जाहिद सिद्दीकी नाम का एक असामाजिक किस्म का प्रभावशाली व्यक्ति आया। उस असामाजिक व्यक्ति जाहिद ने हमें चौकी में ही दूसरे कमरे में ले जाकर धमकाया कि इस केस को वापिस ले लो और प्रॉपर्टी पर अपनी हिस्सेदारी छोड़ दो। उसने साफ कहा कि मेरे लखनऊ में सरकार के उच्च अधिकारियों, पुलिस में शीर्ष अफसरों और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ जजों से गहरे सम्बंध हैं। आप कुछ नहीं कर पाओगे। उत्तर प्रदेश के माफियाओं से मेरे गहरे तालुकात हैं। मैं खुद मेरठ का रहने वाला हूं। मेरे लिए केस को रफा-दफा करना, अधिकारियों का ट्रांसफर कराना और मेरी बात न मानने पर लोगों को ठिकाने लगाना रोज का काम है।

पत्र में वैभव ने लिखा है कि थाने से न्याय न मिलने पर हमने पूरी बात नोएडा के उस समय के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को जाकर बताई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश थाना सेक्टर-20 के एसएचओ को दिए। तब जाकर एफआईआर पर जांच शुरू हुई। जांच शुरू होते ही जाहिद सिद्दीकी ने अपने प्रभावशाली नेटवर्क का प्रयोग करके जांच को प्रभावित करना शुरू कर दिया। इस बीच कमिश्नर का तबादला भी हो गया। चौकी सेक्टर-18 के हमारे केस के आईओ अंकित शर्मा का भी ट्रांसफर करवा दिया गया। हमारी 4 महीने से चल रही जांच में 18.12.2022 को नए आए आईओ ने उसी दिन एफआर यानि फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
श्री गोयल पत्र में आगे कहते हैं कि जाहिद सिद्दीकी हमें डराने व धमकाने लगा और कहने लगा कि अब तो आप जान गए होंगे कि हम कितने प्रभावशाली हैं। इस बीच हम जाहिद सिद्दीकी के प्रभाव से घबरा गए। दिनंाक 15.12.2022 को हमने (वैभव गोयल) इन लोगों के खिलाफ जान से मारने और किसी भी फर्जी केस में फंसाने की शिकायत थाना सेक्टर-20 नोएडा में दी। जिस पर 0095/2022 16-12-2022 को एनसीआर दर्ज हो गई।

पत्र में कहा गया है कि डेढ महीने तक हमारी शिकायत (एनसीआर) पर कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की। दिनांक 19.01.2023 को माननीय न्यायालय ने उसकी जांच रिपोर्ट मांगी। तभी हमारे केस में लगी एफआर की तारीख की सुनवाई (28.01.2023) पास आते ही हमारे केस की सुनवाई करने वाले नोएडा जिला न्यायालय के सीजेएम का भी ट्रांसफर हो गया। इस पर जाहिद सिद्दकी कह रहा है कि यह सब मैंने ही करवाया है। और ये सब बातें हमें डराने के लिए खूब फैला दी और हमें लगातार धमका रहा है कि केस वापस ले लो वरना। कहीं भी ठिकाने लगवा दूंगा।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में वैभव गोयल ने और भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व अन्य अधिकारियों को भी भेजी है।

Noida News : मुफ्त के स्मार्ट कार्ड बांटकर 8 लाख की कमाई

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post