Site icon चेतना मंच

Fake IPS: फर्जी आईपीएस: तेलंगाना मंत्री व सांसद पेश हुए सीबीआई के सामने

Fake IPS:

Fake IPS:

Fake IPS: नई दिल्ली। एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी मसलन, सीबीआई का संयुक्त निदेशक बताकर लोगों से महंगे उपहार मांगे थे। वह बाकायदा तमिलनाडु भवन में आकर रूका भी था। वहीं पर ​मिलने आए लोगों से उसने उपहार मांगे थे। इस मामले में तेलंगाना के मंत्री गांगुला कमलाकर और राज्यसभा सदस्य वद्दीराजू रविचंद्र सीबीआई के सामने पेश हुए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

Fake IPS:

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के नागरिक आपूर्ति मंत्री कमलाकर और राज्यसभा सदस्य रविचंद्र को पूछताछ से लिए सीबीआई ने तलब किया था। ये दोनों तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता हैं।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो यहां तमिलनाडु भवन में कथित रूप से कुछ लोगों से मिला था और खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) का संयुक्त निदेशक बताते हुए उनसे महंगे उपहार मांगे थे।

Fake IPS:

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाखापत्तनम निवासी कोव्वी रेड्डी श्रीनिवास राव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राव ने विभिन्न केन्द्रीय जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज मामलों सहित विभिन्न मामलों में लोगों को उनके पक्ष में फैसला कराने के लिए अज्ञात नौकरशाहों के साथ लॉबिंग करने का आश्वासन देकर उनसे बदले में कथित रूप से महंगे तोहफे मांगे थे।

उन्होंने बताया कि सीबीआई राव के कथित राजनीतिक संबंधों की जांच कर रही है क्योंकि वह जिन लोगों से मिला, उनका काम करा देने की शेखी बघार रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, आरोप है कि 22 नवंबर को दिल्ली आने के बाद राव ने खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर अलग-अलग मौकों पर छह लोगों से मुलाकात की और सरकारी विभागों में उनके खिलाफ लंबित मामलों में फैसला कथित रूप से उनके पक्ष में कराने की पेशकश की।

Noida News : ड्रग सिंडिकेट को तोडऩा होगा टारगेट : लक्ष्मी सिंह

Exit mobile version