Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
lang="en-US"> Farmers Protest : केंद्र सरकार ने किया ऐलान - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1493
Site icon चेतना मंच

Farmers Protest : केंद्र सरकार ने किया ऐलान

राष्ट्रीय ब्यूरो। देश में पिछले 8 माह से चल रहे किसान आंदोलन के बावजूद इस साल खरीफ की बंपर पैदावार होगी। कृषि मंत्रालय ने दावा किया है कि अच्छे मानसून के चलते इस साल खरीफ का उत्पादन पिछले साल की तुलना में तकरीबन 10 लाख टन ज्यादा होगा।

मंत्रालय ने दावा किया है कि इस साल खरीफ की फसलों का रिकार्ड उत्पादन होने जा रहा है। अनुमान लगाया गया है कि इस साल खरीफ का कुल उत्पादन 15 करोड़ 5 लाख टन से भी ज्यादा होगा। जो कि पिछले साल 14 करोड़ 95 लाख टन था। यानि इस साल गत साल की तुलना में 10 लाख टन ज्यादा का खाद्यान पैदावार होगा। बताया गया कि इस साल धान,गन्ना और कपास का रिकार्ड उत्पादन होने जा रहा है। हालांकि तिलहन के उत्पादन में थोड़ी गिरावट आएगी। इसकी पैदावार पिछले साल के 2 करोड़ 40 लाख टन के मुकाबले इस साल तकरीबन 6 लाख टन कम होकर 2 करोड़ 34 लाख टन सीमित हो सकती है। माना जा रहा है कि मुंगफली और सोयाबीन का उत्पादन 4 से 5 लाख टन तक कम हो सकते हैं।बावजूद कुल उत्पादन में वृद्धि होगी। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी शमशेर राणा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि किसानों ने तय किया है कि लड़ाई और खेती दोनों मोर्चे पर डटे रहेंगे। फसलों का उत्पादन बढ़ाकर किसानों ने साबित कर दिया वह देश व समाज के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटा है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version