FASTag KYC : देश के करोड़ों फास्टटैग (FASTag) यूजर्स के लिए यह खबर काम की है। अगर आपने जल्दी नहीं की तो हो सकता है कि आपके फास्टटैक को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और किसी भी टोल प्लाजा पर आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़े। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) ने फास्टटैग यूजर्स के लिए know your customer KYC कराने की तारीख अब 29 फरवरी तक कर दी है।
FASTag KYC kaise kre
पहले 31 जनवरी थी अंतिम तिथि
दरअसल, सरकार One Vehicle-One FASTag के प्रोग्राम पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कई ऐसे वाहन मालिक हैं जो मल्टीपल फास्टटैग का यूज करके सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। इन वाहन चालकों में सबसे ज्यादा ट्रक वाले शामिल बताए जाते हैं। सरकार को मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली कि कई वाहन मालिक ऐसे हैं, जो कई गाड़ियों के लिए एक ही FASTag का यूज करते हैं और कई ऐसे हैं जो एक गाड़ी के लिए कई फास्टटैग स्टीकर का इस्तेमाल करते हैं। इस आपरेटिंग सिस्टम को सुचारु बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने फास्टटैग यूज करने वाले वाहन मालिकों से 31 जनवरी 2024 तक अपने फास्टटैग का केवाईसी कराने को कहा था। अब NHAI ने फास्टटैग की KYC कराने के लिए तिथि को बढ़ाकर 29 फरवरी तक दिया है।
8 करोड़ फास्टटैग यूजर्स
देशभर के टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार को खत्म करने के लिए NHAI ने फास्टटैग योजना शुरू की थी। यह एक इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसका स्टीकर गाड़ी की विंडो पर लगाया जाता है और टोल बूथ पर पहुंचते ही QR Code स्कैन हो जाता है। कोड स्कैन होते ही फास्टटैग से टोल की राशि कट जाती है। अगर आपका फास्टटैग ब्लैकलिस्ट है तो आपको टोल बूथ पर दोगुनी राशि अदा करनी पड़ती है। एनएचएआई के तहत काम करने वाली इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी यह पता लगा रही है कि कितने फास्टटैग केवाईसी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1.3 करोड़ फास्टटैग में से 7 लाख मल्टीपल टैग हैं। सरकार इस फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए फास्टटैग यूजर्स का केवाईसी करा रही है।
कैसे करें KYC
वाहन स्वामी अपने फास्टटैग की केवाईसी कराने के लिए उन्हें फास्टटैग की आफिसियल साइट पर जाना होगा। इसके बाद OTP की जरिए लॉगिन कर केवाईसी के आप्शन पर जाकर मांगी गई जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद आपका KYC अपडेट हो जाएगा।
पेटीएम से फास्टटैग रिचार्ज नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को पेटीएम के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए उसकी कई सर्विस को बैन कर दिया है। इसमें फास्टटैग को पेटीएम के जरिए रिचार्ज कराने की व्यवस्था भी खत्म कर दी गई है। पेटीएम से फास्टटैग भी रिचार्ज नहीं हो पाएगा। इसलिए जल्दी करें और फास्टटैग की आफिसियल साइट पर जाकर तुरंत केवाईसी करा लें।
निशाना लगाने में माहिर हैं ACEO मेधा रूपम, शूटिंग चैंपियन से लेकर IAS बनने तक की कहानी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।