Site icon चेतना मंच

FINANCE NEWS: अडाणी विवाद मामले में मुख्य आर्थिक सलाहकार का टिप्पणी से इनकार

FINANCE NEWS

FINANCE NEWS

 

FINANCE NEWS: नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बारे में कुछ कहने से इनकार किया। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है।

FINANCE NEWS

संसद में आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, हम आर्थिक समीक्षा में किसी एक कंपनी के बारे में बात नहीं करते।

नागेश्वरन ने अडाणी समूह संकट के बारे में पूछे जाने पर कहा, कंपनी क्षेत्र की बात करें तो कुल मिलाकर उनका कर्ज कम हुआ है और बही-खाता मजबूत है। किसी एक कंपनी समूह के साथ क्या हुआ है, यह बाजार और कॉरपोरेट समूह के बीच का मामला है।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने के आरोप लगाये गये हैं। हालांकि, समूह ने रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अरे..अरे..यह क्या?: ‘इस्तेमाल करो और छोड़ो’ नीतीश की प्रवृत्ति:चिराग

News uploaded from Noida

 

Exit mobile version