Bengaluru Stampede : आईपीएल 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विजय जुलूस में मची भगदड़ ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी अपार भीड़ के बीच मची अफरातफरी में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हैं। अब इस भीषण लापरवाही को लेकर भारत के 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और वरिष्ठ क्रिकेट विश्लेषक मदन लाल ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मदन लाल ने अपने बयान में कहा, “लोग इस हादसे को कभी नहीं भूलेंगे… न ही विराट कोहली को। जब बाहर लोग जान गंवा रहे थे, तब स्टेडियम के भीतर जश्न मनाया जा रहा था। यह शर्मनाक और दुखद है। यह हादसा केवल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं, बल्कि व्यवस्था की विफलता का जिंदा उदाहरण है। मृतकों के परिजन सरकार और फ्रेंचाइज़ी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के हर्जाने का मुकदमा करें — यह न्याय का पहला कदम होना चाहिए।” उन्होंने बीसीसीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “बोर्ड इस पूरी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।
RCB का आधिकारिक बयान
RCB प्रबंधन की ओर से हादसे के बाद जारी बयान में कहा गया, “हम उन दुर्भाग्यपूर्ण खबरों से बेहद आहत हैं, जो टीम के आगमन से पहले सामने आईं। हम सभी की सुरक्षा और भलाई को सर्वोपरि मानते हैं।” हालांकि बयान में कहीं भी आयोजन की खामियों या व्यवस्था की चूक की सीधी जिम्मेदारी नहीं स्वीकारी गई।
BCCI ने भी मानी चूक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासनिक लापरवाही की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था और योजना जरूरी थी। कहीं न कहीं कुछ चूक जरूर हुई है, जिससे यह दुर्घटना हुई। Bengaluru Stampede