Site icon चेतना मंच

Fraud: एयर एशिया एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

Noida News: Used to trap with Chinese loan app, then used to blackmail

Noida News: Used to trap with Chinese loan app, then used to blackmail

Faridabad: फरीदाबाद। देशभर में ठगी की 335 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामला देश की प्रतिष्ठित एयरलाइंस एयर एशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का है। साइबर थाना एनआईटी के प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू शामिल हैं। मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद यूपी के रहने वाले हैं, जबकि बाकी तीन आरोपी दिल्ली में रह रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एक साइबर ठग गिरोह ने ऑनलाइन नौकरी तलाश की वेबसाइट ‘शाइनडॉटकॉम’ का सहारा लेकर फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया। 24 जून को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़ित सुभाष ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ 6 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इस शिकायत के आधार पर थाने में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उसके बाद डीसीपी एनआईटी नीतीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक राजेश, सहायक उप निरीक्षक सत्यवीर, भूपेंद्र नरेंद्र व नीरज, महिला सिपाही प्रीति, सिपाही संदीप, अमित तथा अंशु शामिल थे। साइबर थाने की टीम ने तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल पांच आरोपियों को यूपी व दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। मामले में सबसे पहले आरोपी मुतीब तथा फैयाज को 27 जून को दिल्ली के शाहदरा में स्थित एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार करके 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 3 जुलाई को आरोपी फईम तथा शहबाज को गिरफ्तार करके 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी ललित को दिनांक 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिमांड में पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी दिल्ली के शाहदरा में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे, जिसमें ‘शाइनडॉटकॉम’ वेबसाइट से नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करते थे। बाद में उस व्यक्ति से संपर्क करके उन्हें एयर एशिया कंपनी में अच्छी सैलरी पैकेज का लालच देते थे, जिससे व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता था। इसके बाद नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति का फिल्मी अंदाज में इंटरव्यू लिया जाता था। इंटरव्यू के बाद वह बताते थे कि उनका सिलेक्शन एयर एशिया के लिए हो चुका है और वह एयर एशिया का फर्जी ऑफर लेटर तैयार करके कोरियर के माध्यम से अभ्यर्थी के घर पंहुचाते थे। ऑफर लेटर मिलने के बाद जब व्यक्ति को यकीन हो जाता कि वह एयर एशिया कंपनी के लिए सेलेक्ट हो चुका है तो आरोपी उसे रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज व ट्रेनिंग के नाम पर अलग-अलग बहानों से पैसे मांगते रहते थे। जब पैसा उनके खातों में ट्रांसफर हो जाता था तो अपना मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद फईम इस वारदात का मास्टर माइंड है, जो कॉल सेंटर का मालिक है। आरोपी शहबाज तथा ललित द्वारा फर्जी बैंक खाता तथा सिम उपलब्ध करवाई जाती थी। जबकि मुतीब तथा फैयाज कॉल सेंटर में कॉल, ईमेल तथा कंपनी का फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भेजने का काम करते थे।

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक चेकबुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल को ट्रेस करने पर पता चला कि ये देशभर में साइबर ठगी की 335 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल हैं। आरोपी हरियाणा में भी साइबर ठगी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Exit mobile version