Site icon चेतना मंच

G-20 Summit : जी-20 रूपरेखा में ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को शामिल कराने की कोशिश करेगा भारत : बिरला

G-20 Summit

India will try to include the concerns of 'Global South' in the G-20 framework: Birla

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को जी-20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान समूह की रूपरेखा में शामिल कराने की कोशिश करेगा।

Young Professional Scheme : 28 फरवरी को Indiaऔर Britain के बीच होगी शुरुआत

G-20 Summit

बिरला केन्या में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने केन्या के उपराष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

इस मौके पर उन्होंने शांति और विकास के लिए आतंकवाद को खत्म करने के सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया।

National News : अब आसान होगी आईएएस अफसरों को अध्ययन अवकाश की प्रक्रिया

G-20 Summit

संयुक्त राष्ट्र में भारत और केन्या के सहयोग के बारे में बात करते हुए बिरला ने वैश्विक मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का आह्वान किया।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version