Site icon चेतना मंच

G-20 : गोवा में आज शुरू होगी जी-20 विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक

G-20

Third meeting of G-20 Development Working Group will start in Goa today

पणजी। गोवा में मंगलवार को शुरू होने वाली जी-20 विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की बैठक विकास के नतीजे निर्धारित करेगी। इन पर वाराणसी में होने वाली अंतिम मंत्री स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

G-20

UP Nikay Chunav : आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, चार रंगों से होगा चुनाव

डीडब्ल्यूजी में ठोस परिणाम आने की उम्मीद

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जी-20) नागराज नायडू काकानूर ने कहा कि गोवा में बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम बातचीत के उस चरण में हैं, जहां हम जी-20 के सभी सदस्यों के साथ पूर्व में चर्चा किए गए विषयों पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है और देशों के बीच अनेक प्रकार से आदान-प्रदान होंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि डीडब्ल्यूजी में ठोस परिणाम सामने आएंगे। डीडब्ल्यूजी के पहले दो सत्रों का आयोजन मुंबई और केरल में हुआ था।

G-20

Manipur हिंसा में मारे गए लोगों का आंकड़ा नहीं दे रही भाजपा सरकार : ममता बनर्जी

विकास के नतीजे तय करेगी बैठक

काकानूर ने कहा कि गोवा में बैठक (नौ और 11 मई के बीच) विकास के नतीजे निर्धारित करने की दिशा में कार्य करेगी, जिन पर वाराणसी में मंत्री स्तरीय अंतिम बैठक में चर्चा की जाएगी। डीडब्ल्यूजी जी-20 का आधार है, क्योंकि यह विकास के कार्यक्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करता है जो मौजूदा परिदृश्य में बेहद महत्वपूर्ण है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version