Saturday, 23 November 2024

Gangasagar Fair : गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सागर द्वीप का दौरा करेंगी ममता

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार…

Gangasagar Fair : गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सागर द्वीप का दौरा करेंगी ममता

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप का दौरा करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Bharat Jodo Yatra : मवीकलां में विश्राम के बाद फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’, रालोद कार्यकर्ताओं ने भी लिया हिस्सा

Gangasagar Fair

‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए देशभर के लाखों श्रद्धालु सागर द्वीप पहुंचते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच पिछले साल जहां 15.5 लाख तीर्थयात्री गंगासागर मेले में आए थे, वहीं इस साल 8 से 16 जनवरी के बीच आयोजित मेले में यह संख्या बढ़कर 60 से 70 लाख तक पहुंच सकती है।

Kanjhawala Case: केजरीवाल सरकार पीड़ित परिवार को देगी 10 लाख की आर्थिक मदद

अधिकारी के मुताबिक, द्वीप की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ममता मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वीप पर तीन नए हेलीपैड का उद्घाटन भी करेंगी।

Gangasagar Fair

अधिकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को 120 किलोमीटर दूर कोलकाता से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री कपिल मुनी आश्रम में पूजा-अर्चना करेंगी। उन्होंने बताया कि ममता के सागर द्वीप में भारत सेवाश्रम संघ मठ का दौरा करने की भी संभावना है।

Related Post