Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
lang="en-US"> Career Update- GATE 2022 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप - चेतना मंच
Site icon चेतना मंच

Career Update- GATE 2022 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

GATE 2022

GATE 2022 (PC- India TV)

GAGATE 2022- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 की परीक्षा का आयोजन खड़गपुर आईआईटी (IIT Kharagpur) द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। आज परीक्षा हेतु आवेदन करने की आखरी तिथि है। जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह आज ऑनलाइन माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें गेट (GATE 2022) के लिए आवेदन –
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह गेट (GATE) की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर लॉगिन करे। वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Apply Online ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। यहां पर आपको New User/ Register here पर क्लिक करना होगा। इसके बाद निर्देशों का पालन करते हुए आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको ऑनलाइन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क 1500 रुपए है।

लेट फीस के साथ बाद में भी हो सकता है आवेदन –
जो उम्मीदवार किसी कारणवश आज गेट (GATE 2022) के लिए आवेदन नहीं कर पाते उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। खड़कपुर आईआईटी द्वारा उन उम्मीदवारों के लिए भी विकल्प शामिल है जो किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन करवाने से चूक जाते हैं। ऐसे उम्मीदवार लेट फीस के साथ 1 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

गलतियों को सुधारने का भी मिलेगा मौका-
रजिस्ट्रेशन के दौरान यदि कोई गलती हो जाती है और आप फॉर्म सबमिट कर देते है, ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। फॉर्म में हो गई त्रुटियों को सुधारने का मौका मिलेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 26 अक्टूबर – 1 नवंबर तक संस्थान द्वारा एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोला जाएगा। जिसके माध्यम से उम्मीदवार फॉर्म में हो गई त्रुटियों को सुधार सकते हैं।

Read This Also-

Career Update- पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

फरवरी में होगा गेट (GATE 2022) परीक्षा का आयोजन-
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का आयोजन फरवरी 2022 में किया जाएगा। इसका टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version