Wednesday, 1 May 2024

GHAZIABAD SAMACHAR: निजी भवन छोड़ किराये की बिल्डिंग में जाएगा एलआईसी

GHAZIABAD SAMACHAR:  गाजियाबाद। पहले से ही एलआईसी पर बिकने के संकट मंडरा रहे हैं। वहीं शेयर धड़ाम होने के बाद…

GHAZIABAD SAMACHAR: निजी भवन छोड़ किराये की बिल्डिंग में जाएगा एलआईसी

GHAZIABAD SAMACHAR:  गाजियाबाद। पहले से ही एलआईसी पर बिकने के संकट मंडरा रहे हैं। वहीं शेयर धड़ाम होने के बाद से शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। अब तो हालात यह उत्पन्न हो गए हैं कि एलआईसी गाजियाबाद में अपनी निजी बिल्डिंग को छोड़कर आरडीसी में किराये के भवन में शिफ्ट होगी।

GHAZIABAD SAMACHAR

बता दें, जिस जीटी रोड की बिल्डिंग में मौजूदा में एलआईसी का कार्यालय है, उसमें प्रॉपर पार्किंग की व्यवस्था है, जबकि आरडीसी में जिस बिल्डिंग में कार्यालय शिफ्ट किया जा रहा है, उसमें नहीं है। उसमें एक तल व्यवसायिक एवं शेष तल आवासीय है। सवाल ये उठ रहा है कि इमारत के चौथे तल तक कैसे बुजुर्ग पहुंच पाएंगे। इसमें लिफ्ट की दूर तक भी व्यवस्था नहीं है। जानकार ये भी कहते हैं कि एलआईसी की अपनी बिल्डिंग किराए पर दिए जाने से वह लाभ मिलने वाला नहीं है, उससे ज्यादा रकम किराए पर चली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार आरडीसी स्थित डी 45 में एलआईसी के जीटी रोड स्थित कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी की गई है। सूत्र ये भी बताते है कि एलआईसी के अधिकारियों के द्वारा किस तरीके से धन की बर्बादी की जा रही है। उसका दूसरा बड़ा उदाहरण हिंडनपार के वसुंधरा कालोनी स्थित 12 मंजिला इमारत है। हर माह 4 लाख रूपए बिजली बिल के भुगतान किए जा रहे हैं जबकि जिस वक्त बिल्डिंग खड़ी की जा रही थीं, उस दौरान तय किया गया था कि एलआईसी की इंदिरापुरम, आदि कालोनी में किराए की बिल्डिंग में जो दफ्तर संचालित किए जा रहे हैं, उन्हें एक इमारत में ही शिफ्ट किया जाएगा, जबकि एक लंबा समय बीतने के बाद भी एलआईसी की दूसरी शाखाओं को वसुंधरा कालोनी की बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया गया है।

Lucknow News : “गर्व से कहो हम शूद्र हैं”

News uploaded from Noida

Related Post