Wednesday, 23 April 2025

Gift for Adani: पीएम विदेश जाते हैं तो अडाणी को मिलता है ‘उपहार’: राहुल गांधी

Gift for Adani: शिलांग। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

Gift for Adani: पीएम विदेश जाते हैं तो अडाणी को मिलता है ‘उपहार’: राहुल गांधी

Gift for Adani: शिलांग। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए बुधवार को दावा किया कि जब भी प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, समूह को ‘उपहार’ मिलता है।

Gift for Adani

राहुल गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समूह की हर एक व्यवसाय तक पहुंच है क्योंकि इसके प्रमुख गौतम अडाणी प्रधानमंत्री के करीबी हैं।

उन्होंने दावा किया कि समाचार पत्रों के साथ ही टेलीविजन चैनलों ने इस विषय पर लोकसभा में उनके भाषण को समुचित ढंग से नहीं दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया प्रधानमंत्री के ताकतवर और करीबी सहयोगियों के हाथों में है।

राहुल गांधी ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, श्री अडाणी को उपहार मिलता है। प्रधानमंत्री बांग्लादेश गए, श्री अडाणी को उपहार मिला। प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया गए, श्री अडाणी को उपहार मिला। प्रधानमंत्री श्रीलंका गए, श्री अडाणी को उपहार मिला। प्रधानमंत्री श्रीलंका गए, श्री अडाणी को उपहार मिला।

कांग्रेस नेता ने अडाणी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ ही सालों में एक व्यवसायी 609वें से दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स बन गया।

उन्होंने ने कहा वह (अडाणी) बंदरगाहों, हवाई अड्डों के मालिक हैं; वह विनिर्माण के क्षेत्र में हैं; वह रक्षा क्षेत्र के लिए काम करते हैं; वह हिमाचल प्रदेश में सेब के व्यापार पर प्रभुत्व रखते हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र में भ्रष्टाचार का जो स्तर है, वह शायद भारतीय इतिहास में ‘कभी नहीं देखा’ गया है।

गांधी ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लोकसभा में एक भाषण में प्रधानमंत्री से अडाणी के साथ अपने संबंधों का खुलासा करने के लिए कहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया। यह मीडिया में नहीं दिखा, अखबारों में नहीं दिखा और चैनलों में नहीं देखा गया। इसका कारण यह है कि इस देश का मीडिया पूरी तरह उन दो तीन बड़े उद्योगपतियों के नियंत्रण में है, जिनके प्रधानमंत्री से अच्छे संबंध हैं।

गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय लोगों से जुड़े मुद्दों जैसे महंगाई, एक या दो व्यक्तियों के हाथों में देश की संपत्ति का नियंत्रण, बेरोजगारी और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

MCD Mayor Shelly Oberoi – अगले तीन दिन में ‘लैंडफिल साइट’ का निरीक्षण करेंगे

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post