Site icon चेतना मंच

Goa : गोवा के जंगल आग, आठ किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

Goa

Forest fire in Goa, flames seen up to eight kilometers away

पणजी। दक्षिण गोवा जिले की एक पहाड़ी पर स्थित जंगल में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इससे एक महीने पहले आग ने गोवा में कई स्थानों पर वनों को तबाह कर दिया था, जिसमें महादयी वन्यजीव अभ्यारण्य भी शामिल है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Kanpur News: कानपुर में बढ़ रहा कोरोना, 19 एक्टिव केस, आईआईटी प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने चेताया

Goa

शनिवार की रात पहाड़ी से अचानक उठने लगी लपटें

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि काणकोण शहर के पास कोपरा डोंगोर पहाड़ी पर रविवार रात को आग लगी। उन्होंने बताया कि आग पर सोमवार को तड़के तक काबू पा लिया। आग की लपटों को काणकोण-मडगांव राजमार्ग से देखा जा सकता था जो आठ किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि अचानक पहाड़ी से आग की लपटें उठती देखी गईं। उसके बाद दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम तुरंत शुरू हुआ और यह सोमवार की सुबह तक जारी रहा।

Noida : मिस व मिस्टर स्टॉर ग्लिम्पसे इंडिया के लिए होगा आडिशन

Goa

बीते महीने भी लगी थी भीषण आग

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से नहीं बुझी है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही थी। पिछले महीने चार मार्च को आग लगी, जो फैल गई थी। इसकी वजह से महादयी, नेत्रावली और भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्यों में विभिन्न स्थानों में जंगलों को नुकसान पहुंचा था। भारतीय नौसेना और वायुसेना ने आग बुझाने में मदद की थी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version