Thursday, 25 April 2024

GO FIRST: संकट से उबरने को गो फर्स्ट को मिला 400 करोड़

GO FIRST नयी दिल्ली/मुंबई आर्थिक संकटों का सामना कर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट को उबारने की योजना बनायी गयी…

GO FIRST: संकट से उबरने को गो फर्स्ट को मिला 400 करोड़

GO FIRST नयी दिल्ली/मुंबई
आर्थिक संकटों का सामना कर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट को उबारने की योजना बनायी गयी है। उसको एक सरकारी योजना के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं। इतना ही नहीं, आने वाले सप्ताह में कंपनी को 16 नए पीएंडडब्ल्यू इंजन मिल जाएंगे, जिसके बाद वह अधिक विमानों का परिचालन कर सकेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गो फर्स्ट के कम से कम 25 विमान इस समय उड़ान नहीं भर रहे हैं। ऐसा मुख्य रूप से प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन की अनुपलब्धता के कारण है। ये इंजन इसके ए320 बेड़े के लिए जरूरी हैं। कई विमानों के उड़ान न भरने के साथ ही विमानन कंपनी उड़ान में देरी और प्रस्थान समय में बदलाव जैसी समस्याओं से जूझ रही है।

GO FIRST

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन को इस महीने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं। इस योजना के तहत गो फर्स्ट 1,500 करोड़ रुपये तक ले सकती है और वह अब तक कम से कम कुल 800 करोड़ रुपये का लाभ उठा चुकी है। गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा कि 25-26 विमान जमीन पर हैं और इस समय 32 विमान परिचालन में हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले हफ्तों में कंपनी को 16 पीएंडडब्ल्यू इंजन मिलने की उम्मीद है।

Related Post