Site icon चेतना मंच

Google में इंटर्नशिप करने से लाखों का पैकेज, ऐसे अप्लाई कर झट से नौकरी करें पक्की

Google Internship

Google Internship

Google Internship : गूगल  (Google) एक बड़ी टेक कंपनी है जहां पर जॉब या इंटर्नशिप करना काफी लोगों का सपना होता है। दुनियाभर से कई स्टूडेंस गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं लेकिन गूगल कंपनी में जॉब करना कईयों का सपना रह जाता है तो कई स्टूडेंट्स बाजी मार जाते हैं। बहरहाल अगर आप भी Google में काम करने का ख्वाब रखते हैं तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कंप्यूटर साइंस या इससे जुड़े क्षेत्र में ग्रेजुएशन, मास्टर्स या डबल डिग्री प्रोग्राम के आखिरी साल में पढ़ाई कर रहे हैं, वे छात्र इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Google में काम करने का सुनहरा मौका

अगर आप गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप प्रोग्राम की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास गूगल कंपनी में काम करने का ये अच्छा मौका है। दरअसल गूगल अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है, जिसकी प्रक्रिया अगले साल जनवरी 2025 में शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी गूगल इंटर्नशिप के आवेदन करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर सेलेक्शन और सैलरी से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं।

Google Internship के लिए तय क्वालिफिकेशन

गूगल इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन करते समय अभ्यर्थियों को एसोसिएट,  बैचलर या मास्टर डिग्री प्रोग्राम में नामांकित होना चाहिए। साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या अन्य तकनीकी संबंधित क्षेत्र के विषयों पर या पोस्ट-सेकेंडरी या ट्रेनिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके अलावा C, C++, Java, JavaScript, Python  में से किसी एक या अधिक भाषा में कोडिंग की जानकारी और अनुभव होना अनिवार्य है।

इन चीजों में अनुभव होना जरूरी

अगर आप भी गूगल इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको C, C++, Java, JavaScript, Python या समान में से किसी एक या अधिक भाषा में कोडिंग का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

वे उम्मीदवार जो बैंगलोर और हैदराबाद में गूगल ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 कार्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे बताए गए प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें।

  1. गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट www.google.com  पर जाएं। लेकिन इससे पहले अपने रिज्यूम को अपडेट जरूर कर लें।
  2. इसके बाद गूगल करियर ‘अप्लाई’ बटन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी को दर्ज कर के आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  3. अब ‘रिज्यूम’ सेक्शन में अपना अपडेटेड रिज्यूम लगाकर फॉर्म को सबमिट करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपके सीवी में कोडिंग लैंग्वेज का कोई प्रोग्राम अटैच हो।

इन योग्यता को मिलेगी प्राथमिकता

वे अभ्यर्थी जिनके पास वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट, यूनिक्स/लिनक्स इन वायर मेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट , डिस्ट्रीब्यूटर और पैरलल सिस्टम, मशीन लर्निंग, इनफार्मेशन रिट्रीवल, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग , नेटवर्किंग, डेवलपिंग लार्ज सॉफ्टवेयर सिस्टम या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कार्य करने का अनुभव हो। उन्हें सिलेक्शन प्रोसेस में पहले रखा जाएगा। साथ ही अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ हो।

जानें वर्क डीटेल

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 प्रोग्राम के लिए चुने गए स्टूडेंट को गूगल के मेन प्रोडक्ट और सर्विस पर काम करना होगा। साथ ही फर्म के इंजीनियरिंग परिचालन के महत्वपूर्ण कार्यों का सपोर्ट करना होगा।।

मध्यम वर्ग की पहली पसंद बनी हुई है यह कार, 35 लाख लोगों ने खरीदी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version