Site icon चेतना मंच

Google Maps : नई सुविधा में भारत का एक भी शहर शामिल नहीं

Google Maps

Not a single city of India is included in the new feature

गूगल जल्द ही अपने नए फीचर्स से दुनिया के 15 शहरों को एक नया तोफा देगा। हालांकि इन 15 शहरों में भारत का एक भी शहर शामिल नहीं है। हालांकि जल्द ही गूगल 3D तस्वीर में एरियल इमेज यानी ऊपर से वह शहर कैसा देख दिख रहा है। उसके रास्ते कहां कहां हैं, यह सब इस नए फीचर में देखा जा सकेगा।

Google Maps

आने वाला है गूगल मैप्स का 3डी अपडेट्स फीचर

Google Maps जल्द ही 3D अपडेट्स फीचर लेकर आने वाला है। गूगल, इस साल के आखिर तक दुनिया के 15 शहरोंं के लिए ये 3डी अपडेट जारी करेगा। गूगल ने इसे ‘Immersive View for Routes’ का नाम दिया है। अपडेट Google Maps ट्रैफिक सिमुलेशन, बाइक लेन्स, पतली गलियां, पार्किंग से लेकर कॉम्प्लेक्स आदि तक की जानकारी देगा।

Political : नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने की धांधली, जरूर मिलेगा जवाब : मायावती

गूगल मैप्स में दिखाए गए हैं ये शहर

Google अपना अपडेटेड Google Maps जिन शहरों के लिए जारी करने वाला है, उसमें एम्स्टर्डम, बर्लिन, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस शामिल हैं। वही 3D में Google Maps एंड्रॉयड और iOS यूजर दोनों के लिए उपलब्ध होगा। ड्राइविंग के दौरान ये नेविगेशन के रूप में भी यूज किया जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट गूगल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये पतली गलियों को भी दिखा सकता है। यहां तक कि किसी जगह की 3D तस्वीर में एरियल इमेज यानी ऊपर से वो शहर कैसा दिख रहा है, उसके रास्ते कहां-कहां हैं, ये सब दिखा सकता है। अपडेटेड Google Maps में डेस्टिनेशन एंटर करते ही गूगल अलग-अलग डायमेंशन से उसकी सड़कों, ट्रैफिक, बाइक लेन्स आदि के बारे में बताएगा।

Google Maps

इरोज संपूर्णम सोसायटी ने मातृ दिवस पर 34 महिलाओं को सम्मानित किया

20 बिलियन किलोमीटर की दिशा हर दिन दिखाता है गूगल मैप्स

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल मैप्स हर दिन 20 बिलियन किलोमीटर की दिशा दिखाता है। सोचिए अगर आप अपनी पूरी ट्रैवलिंंग पहले ही देख सकें। रास्तों के लिए इमर्सिव व्यू के साथ, अब आप चल सकते हैं, चाहे आप पैदल चल रहे हों, साइकिल चला रहे हों या गाड़ी चला रहे हों। हर कंडीशन में यह उपयोगी साबित होगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version