Gopal Khemka : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों की गोली की गूंज से दहल उठी। शुक्रवार रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में जाने-माने व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही वे अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट की ओर बढ़े घात लगाए बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है जब गोपाल खेमका पनाश होटल के पास स्थित अपने आवासीय अपार्टमेंट पहुंचे। कार से उतरते ही उन पर अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही खेमका वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पटना एसपी दीक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है। फिलहाल जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
खेमका परिवार पहले भी बन चुका है निशाना
गौरतलब है कि गोपाल खेमका का परिवार पहले भी अपराधियों की हिंसा का शिकार हो चुका है। 6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र में कर दी गई थी। उस वक्त भी यह मामला बिहार भर में चर्चित रहा था। अब एक बार फिर राजधानी पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक जाने-माने व्यवसायी की सुरक्षा को लेकर लापरवाही और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की छानबीन की जा रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल इलाके में भय का माहौल है और कारोबारी जगत में शोक और आक्रोश दोनों फैला हुआ है।
अमरनाथ यात्री खुल कर करें फोन पर बात , BSNL का खास तोहफा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।