Bharat Rice : आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए भारत सरकार सस्ता चावल मुहैया करा रही है। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने 6 फरवरी को भारत चावल ब्रांड लोगों तक पहुंचाने की शुरुआत की है। भारत चावल बाजार भाव से काफी कम दरों पर आम जनता को उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे पहले सरकार ने सस्ता आटा और दाल भी लोगों को उपलब्ध करवाई थी। अब इसी तर्ज पर आम जनता को और राहत देने के लिए सरकार ने सस्ता चावल भी बाजार में उपलब्ध कराया है।
सरकार दे रही है सस्ता Bharat Rice
इस चावल की बिक्री शुरू हो चुकी है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि खाद्य पदार्थ की कीमतों में कमी की जाए हालांकि खाद्य पदार्थों की कीमत लगातार बड़ ही रही है और बाजार में इनके दाम आसमान छू रहे हैं। अब चुनाव को नजदीक आता देख सरकार खुद सस्ते दरों पर खाने-पीने की चीज है मुहैया करा रही है।
कहां मिलेगा 29 रुपये किलो भारत चावल
आम आदमी को महंगे चावल से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार भारतीय खाद्य निगम (FCI) की दो सहकारी समितियों,National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited
(नाफेड) और National Cooperative Consumer Federation of India (NCCF) द्वारा खुदरा केंद्रीय भंडार को पांच लाख टन चावल मुहैया करा रही है ।
5 किलो और 10 किलो के पैकेट में मिलेगा Bharat Rice
यह चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में उपलब्ध रहेंगे । भारत ब्रांड नाम से यह चावल आप केंद्रीय भंडार से खरीद सकते हैं । बाद में इस चावल को ऑनलाइन भी बेचा जाएगा।
क्या है Bharat Rice की कीमत
सरकार मात्र 29 प्रति किलोग्राम की दर पर यह चावल बेच रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने 60 किलो प्रति ग्राम के दर से चना और 27 रुपए प्रति किलो ग्राम के दर से आटा आम जनता के लिए मुहैया करवाया है । जिस तरीके से चीजों के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में आम जनता के लिए यह सस्ते भारत चावल बड़ी राहत लेकर आएगे।