Government Job : सरकारी नौकरी को लेकर सुप्रीम फैसलाा सामने आया है। भारत के सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी के मामले में अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुना दिया है। सरकारी नौकरी पर आया सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सरकारी नौकरी करने वालों तथा उनसे जुड़े हुए सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा फैसला है।
क्या है सरकारी नौकरी पर कोर्ट का आदेश
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी को लेकर शुक्रवार को बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। अपने इस फैसले में देश की सर्वोच्च अदालत ने सरकारी नौकरी में प्रमोशन को लेकर बड़ी बात कही है। कोर्ट ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन देने के मानदंडों का संविधान में कहीं भी जिक्र नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सरकार और कार्यपालिका प्रमोशन के मानदंडों को तय करने के लिए स्वतंत्र है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने अपने फैसले में कहा, “भारत में कोई भी सरकारी कर्मचारी प्रमोशन को अपना अधिकार नहीं मान सकता है, क्योंकि संविधान में इसके लिए कोई मानदंड निर्धारित नहीं किया गया है।”
Government Job
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि विधायिका या कार्यपालिका रोजगार की प्रकृति और उम्मीदवार से अपेक्षित कार्यों के आधार पर प्रमोशन के पदों पर रिक्तियों को भरने की विधि तय कर सकती है। कोर्ट ने आगे कहा कि न्यायपालिका यह तय करने के लिए समीक्षा नहीं कर सकती कि प्रमोशन के लिए अपनाई गई नीति ‘सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों’ के चयन के लिए उपयुक्त है या नहीं।
न्यायमूर्ति पारदीवाला ने फैसला लिखते हुए कहा, “हमेशा यह धारणा होती है कि लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों ने संस्था के प्रति वफादारी दिखाई है और इसलिए वे अपने करियर में संस्था से भी इसी तरह के व्यवहार के हकदार हैं।” उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुप्रीम कोर्ट ने लगातार यह फैसला सुनाया है कि जहां योग्यता और वरिष्ठता के सिद्धांत पर प्रमोशन देना तय है, वहां योग्यता पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए। सरकारी नौकरी पर दिया गया सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला चर्चा का विषय बन गया है। Government Job
बूंद-बूंद को तरसी दिल्ली, पानी के लिए मची लूट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।