Government Jobs: मीना कौशिक। केंद्र सरकार 2024 के चुनाव से पहले देश के लिए एक के बाद एक बड़ी-बड़ी सौगातों की झड़ी लगा रही है। जहां देश में नई संसद ,यशोभूमि और धर्ननगरी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम या फिर शिक्षा के क्षेत्र में अटल आवास योजना जैसे बड़े-बड़े उपहार दिये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 46 स्थानो से रोजगार मेला के तहत 51 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार की बड़ी सौगात देंगे। केंद्र सरकार द्वारा रोजगार सृजन की पहल युवाओं के सशक्तिकरण और उनकी राष्ट्रीय विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का सार्थक अवसर है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देश भर के 51000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगें
रक्षा मंत्रालय से परमाणु ऊर्जा तक महत्वपूर्ण विभागों में 51 हजार नौ जवानों को रोजगार का सुनहरा मौका.
Government Jobs
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र पानी वाले सभी चयनित अभ्यर्थी महत्वपूर्ण विभागों में काम करेंगे। 51000 नियुक्ति पत्र पाने वाले यह नौजवान डाक विभाग से लेकर रक्षा मंत्रालय और परमाणु ऊर्जा तक महत्वपूर्ण विभागों में कार्य करेंगे। इन विभागों में देशभर में 46 स्थान पर आयोजित रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पाने वाले यह है नौजवान , भारतीय लेखा परीक्षा एवं भारतीय लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग भारतीय डाक विभाग, राजस्व विभाग उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालय में कार्य करेंगे।
ऑनलाइन कर्मयोगी पोर्टल पर घर बैठे प्रशिक्षण का मौका…
केंद्र सरकार नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल शुरू की जा रही है इस पोर्टल पर अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकेंगे। इस कमी योगी पोर्टल पर 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम शुरू शुरू किए गए हैं।
Government Jobs
खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी:
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘ नवनियुक्त कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं से किसी भी उपकरण’ से सीखने के प्रारूप के तहत 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। आज 9वां रोजगार मेला आयोजित हो रहा है । इससे पहले अगस्त के महीने मे 8वां रोजगार मेला आयोजित हुआ था। इस मेले के दौरान पीएम मोदी ने 51,106 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे ।
ग्वालियर में जमकर हुआ बवाल, गुर्जर समाज के लोगों ने तोड़ दिए 200 वाहन, 15 लोग घायल
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।