Government New Scheme

Government New Scheme : अगर आप सड़क किनारे ठेला लगाते हैं, सब्जी बेचते हैं या छोटा-मोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी रोड़ा बन रही है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत अब आप सिर्फ आधार कार्ड के जरिए बिना किसी गारंटी के ₹80,000 तक का लोन पा सकते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना?

यह योजना 1 जून 2020 को कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी। जिसका मकसद था रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहारा देना। इसका खास फायदा ये है कि इसमें कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती और लोन की प्रक्रिया बेहद सरल है।

कैसे मिलता है ₹80,000 तक का लोन?

यह लोन एकसाथ नहीं बल्कि तीन चरणों में दिया जाता है।

पहला चरण: ₹10,000 का शुरुआती लोन।

दूसरा चरण: पहला लोन समय पर चुकाने पर ₹20,000 का अगला लोन।

तीसरा चरण: दूसरा लोन भी चुकाने पर ₹50,000 का बड़ा लोन।

इस तरह कुल ₹80,000 तक का कर्ज मिल सकता है वह भी बिना किसी गारंटी के। लोन चुकाने के लिए 12 महीने की किश्त योजना (EMI) मिलती है। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 35% और शहरी क्षेत्रों में 25% तक की सब्सिडी भी दी जाती है। अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो सरकार की तरफ से कैशबैक का भी लाभ मिल सकता है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

सब्जी/फल विक्रेता।

फास्ट फूड स्टॉल चलाने वाले।

चाय-नाश्ता बेचने वाले।

छोटे दुकानदार या फुटपाथ व्यापारी।

भारत के नागरिक जिनके पास आधार कार्ड है और वह मोबाइल नंबर से लिंक है।

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाएं।

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और व्यवसाय की जानकारी भरें।

OTP के जरिए ई-केवाईसी करें।

ऑफलाइन प्रक्रिया

नजदीकी सरकारी बैंक या CSC सेंटर पर जाएं।

फॉर्म भरें और आधार कार्ड, बैंक डिटेल और जरूरी दस्तावेज दें।

आवेदन की जांच के बाद लोन पास किया जाएगा।

किन दस्तावेजों की जरूरत है?

आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक होना जरूरी)।

बैंक खाता।

व्यवसाय की जानकारी (अगर हो)।

कुछ मामलों में पैन कार्ड या अन्य KYC दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं। Government New Scheme

मिलिए दुनिया के 5 सबसे जहरीले नन्हे सांपों से, जो चंद सेकेंड में मौत की नींद सुलाने का रखते हैं हुनर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।