Gujarat Election 2022: गुजरात में चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी ने भी तेजी पकड़ ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुजरात में दस्तक दे चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से गुजरात के लिए आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। दरअसल, शुक्रवार की शाम तक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।
Gujarat Election 2022
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में आप की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने से पहले गुजरात की जनता की राय मांगी थी। इसके लिए 29 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल ने व्हाटसऐप, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से गुजरात की जनता से अपील की थी कि जनता आम आदमी पार्टी की ओर से किस व्यक्ति को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल ने तीन नवंबर तक लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा था। इसके आधार पर चार नवंबर, यानि आज पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल आम आदमी पार्टी के नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी और महासचिव मनोज सोराठिया शामिल हैं। केजरीवाल अहमदाबाद में शुक्रवार को पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे।
आपको बता दें कि गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरण में एक और पांच दिसंबर को होंगे। वहीं मतगणना आठ दिसंबर को होगी।