Gujarat Election 2022: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की नीतियों के विरुद्ध जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले एक दर्जन नेताओं की भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता रद्द कर दी है। इन सभी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले पार्टी की तरफ से 7 अन्य बागी नेताओं की भी सदस्यता रद्द की गई थी।
Gujarat Election 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 12 नेताओं को पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया गया है, वे भाजपा की तरफ से उतारे गए प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। ये सभी उम्मीदवार दूसरे चरण के प्रत्याशी हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। भाजपा की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि 12 नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा जिन नेताओं को निलंबित किया गया है, वे पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे।
पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं को निलंबित किया गया है, उनमें पादरा के पूर्व विधायक दीनू पटेल और बयाद के पूर्व विधायक धवलसिंह जाला भी शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी की तरफ से कुलदीपसिंह राउल (सावली), खाटूभाई पागी (शेहरा), एसएम खांट (लुनवाड़ा), जेपी पटेल (लुनवाड़ा), रमेश ज़ाला (उमरथ), अमरशी ज़ाला (खंभात), रामसिंह ठाकोर (खेरालू), मावजी देसाई (धनेरा) और लेबजी ठाकोर (दीसा निर्वाचन क्षेत्र) को भी पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित किया गया है।
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर 1 दिसंबर को और बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि रिजल्ट का ऐलान 8 दिसंबर को किया जाएगा। जैसे-जैसे वोटिंग की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे गुजरात चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि गुजरात में आप की सरकार बनेगी। जबकि भाजपा के वोट प्रतिशत में 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जाएगी।
UP Political News : सिर्फ जमीन के अधिग्रहण और स्वार्थ तक सीमित न रहे : मायावती का निवेशक सम्मेलन की तैयारियों पर तंज
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।