Site icon चेतना मंच

Gujrat News : शाह ने ‘आप’ पर कसा तंज, गुजरात में नए दलों का सफाया हो गया

Gujrat News

Gujrat News

Gujrat News : सूरत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी का वादा किया, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया।

Gujrat News

सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पार्टी की भारी जीत साबित करती है कि गुजरात हमेशा भाजपा का गढ़ था और रहेगा।

शाह ने कहा कि गुजरात में नए दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और गारंटी दी, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया।

हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीट में से 156 सीट जीतकर इतिहास रचा। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने कई चुनावी वादे किए, लेकिन केवल पांच सीट जीतने में सफल रही। कांग्रेस 17 सीट पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही।

शाह ने कहा कि भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत ने देश को संदेश दिया कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा।

Rahul Gandhi : राहुल ने गांधी, नेहरू, इंदिरा और वाजपेयी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version