Gwalior News: मध्य प्रदेश के सबसे प्रमुख शहरों में शुमार ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर उपद्रव किया। उपद्रवियों की भीड़ ने जिला मुख्यालय पर हमला बोल दिया। पुलिस ने जब उत्पातियों पर काबू पाने का प्रयास किया तो उन्होंनें दनादन वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्वालियर के सिटी सेंटर, एजी पुल, झांसी रोड, सिरोल रोड़, विक्की फैक्ट्री इलाके में गाड़ियों, स्कूल-कालेज बसों में तोड़फोड़ कर दी।
Gwalior News in hindi
जानकारी के अनुसार, गुर्जर समाज के लोग मिहिर भोज प्रतिमा से टीन शेड हटाने सहित कई मांगों को लेकर बिना अनुमति ज्ञापन देने आए थे। पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उत्पातियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले चलाए तो उपद्रवी ज्यादा उग्र हो गए और दनादन वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी।
कलेक्ट्रेट से इन्हें पुलिस ने खदेड़ा तो शहर के सिटी सेंटर, एजी पुल, झांसी रोड, सिरोल रोड़, विक्की फैक्ट्री इलाके में गाड़ियों की तोड़फोड़ की। सोमवार की शाम सिकरोदा हाइवे पर चक्काजाम कर कई स्कूल-कालेज बसों की तोड़फोड़ कर दी। इस उपद्रव में कलेक्टर, एसएसपी, निगमायुक्त सहित 200 वाहनों की भी तोड़फोड़ हुई। दहशत में देर शाम दुकानें-बाजार बंद होना शुरू हो गए।
राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति द्वारा गुर्जर जागरण पदयात्रा समापन पर फूलबाग मैदान में महासभा के रूप में किया गया। यह यात्रा सात अगस्त को शुरू हुई थी। ग्वालियर और चंबल अंचल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से गुर्जर समाज के लोग इसमें शामिल हुए। मंच से भड़काऊ भाषणों में शहर को दहलाने से लेकर उत्पात मचाने की हुंकार नेता भर रहे थे। सभा के दौरान एक पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी गई थी।
Manmohan Singh Birthday: भारत के इस PM ने बदली थी देश की आर्थिक दशा और दिशा
मंच से भड़काऊ भाषण-शहर जला देंगे-ट्रैक्टर चढ़ा देंगे
महासभा के दौरान मंच से गुर्जर महासभा के नेताओं के भड़काऊ भाषण दिए जा रहे थे जिसमें शहर को जला देंगे, ट्रैक्टर चढ़ा देंगे जिनका मकसद था गुर्जरों को बवाल करना ही था।
ट्रैक्टर-ट्राली और गाड़ियों में लाठी-डंडे और पत्थर
ट्रैक्टर-ट्रालियों, चार पहिया वाहनों में लाठी-डंडे और पत्थर रखे थे। अचानक वाहन रैली कलेक्ट्रेट की ओर निकली तो यह सब कहां से आ गया, जो सुनियोजित था। महासभा के बहाने भीड़ बनकर घुसे और उपद्रव महासभा की स्वीकृति थी इसी बहाने हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग वाहनों के साथ घुस आए इन लोगों ने उपद्रवियों का शक्ल ले ली। Gwalior News
नोएडा में पति तथा पत्नी न ज़हर खाकर दे दी अपनी जान
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।