Heart Attack Cases : पिछले कुछ महीनों से देशभर में युवाओं की अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) से हो रही मौतों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। खासकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि कोविड वैक्सीन लेने के बाद हार्ट अटैक से मौतों में इज3फा हुआ है। अब इन अटकलों पर ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और AIIMS दिल्ली की ताजा रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है।
दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों की गहन और वैज्ञानिक जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी मौतों के पीछे लाइफस्टाइल, आनुवांशिक कारण और पुरानी बीमारियां प्रमुख वजहें हैं न कि वैक्सीन।
क्या कहती है ICMR की स्टडी?
ICMR की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (NIE) ने मई से अगस्त 2023 के बीच एक विस्तृत अध्ययन किया। यह रिसर्च देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 बड़े अस्पतालों से प्राप्त डेटा पर आधारित थी। इसमें 18 से 45 वर्ष के ऐसे युवा शामिल थे जो पहले पूरी तरह स्वस्थ थे लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मौत का शिकार हो गए।अध्ययन में पाया गया कि इन मौतों का कोविड-19 वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है। उल्टा यह वैक्सीन कोविड से मौत के खतरे को कम करने में कारगर रही है।
AIIMS की चल रही स्टडी का क्या संकेत है?
AIIMS दिल्ली एक अलग स्टडी कर रहा है जो अभी प्रक्रिया में है। इसका मकसद यह समझना है कि आखिर अचानक मौतों के पीछे वास्तविक वजहें क्या हैं। अब तक जो प्राथमिक निष्कर्ष सामने आए हैं, उनमें यह बात सामने आई है कि, युवाओं की अचानक मौतों की सबसे बड़ी वजह हार्ट अटैक है। इसके साथ ही जेनेटिक यानी आनुवांशिक कारण और पहले से मौजूद बीमारियां भी अहम भूमिका निभा रही हैं। रिसर्च के अनुसार, पिछले कुछ सालों में मौतों के कारणों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है।
कोविड वैक्सीन पर अफवाहों से बचें-विशेषज्ञ
विशेषज्ञों और सरकार ने दो टूक कहा है कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसकी वजह से किसी तरह की सामूहिक मौतों का कोई सबूत नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन पर शक करना न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में डर और भ्रम फैल सकता है। ऐसी बातें लोगों को वैक्सीन लेने से हिचकिचाहट में डाल सकती हैं, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। भारत सरकार ने साफ किया है कि वह सभी फैसले वैज्ञानिक शोध और प्रमाणों के आधार पर लेती है।
क्या हैं अचानक मौतों की असली वजहें?
गलत जीवनशैली (अनियमित खानपान, तनाव, शराब-सिगरेट की लत)
वर्जिश की कमी, अनियमित नींद।
आनुवांशिक बीमारियां, फैमिली हिस्ट्री।
अनदेखी गई पुरानी बीमारियां जैसे हाई बीपी, शुगर और कई मामलों में खेलते समय या वर्कआउट करते हुए अधिक तनाव।
वैक्सीन नहीं लाइफस्टाइल है जिम्मेदार
ICMR और AIIMS की इन रिपोर्ट्स से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि कोविड वैक्सीन युवाओं की मौतों की वजह नहीं है। मौत के मामलों की गहराई से जांच करने पर सामने आया है कि उनका कारण वैक्सीनेशन नहीं, बल्कि अन्य स्वास्थ्य और जीवनशैली संबंधी चुनौतियां हैं। इसलिए जरूरी है कि हम वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करें अफवाहों से दूर रहें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। साथ ही, कोविड वैक्सीन जैसे सुरक्षात्मक उपायों पर विश्वास बनाए रखें, क्योंकि यह महामारी से लड़ने का एकमात्र प्रभावी तरीका है। Heart Attack Cases
सात समंदर पार PM की राह तकती भारत की दो बेटियां, मोदी के स्वागत के लिए बेताब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।