हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित पपलाह के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों के जरिये आपूर्ति की जाने वालीं 24 बोरियां लावारिस हालत में मिलीं। इससे स्थानीय लोगों ने राशन वितरकों पर गरीबों का राशन बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
Himachal News
Airline : लागत में कमी के लिए एयरलाइन कंपनियां साझा एमआरओ सुविधा स्थापित करें : सुरेश प्रभु
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में चावल, दाल और गेहूं से भरी बोरियां पायी गईं, जिसके बाद पंचायत और संबंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन की बोरियों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगी थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बोरियों का ढेर उचित मूल्य राशन की दुकान का है।
इस घटना ने उचित मूल्य की दुकानों को राशन की आपूर्ति करने वाली एजेंसियां, खाद्य और आपूर्ति विभाग और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मामला सामने आने के बाद पपलाह पंचायत के पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र कुमार ने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में भोरंज विधायक सुरेश कुमार से शिकायत की जाएगी।
Delhi University News : सेवानिवृत्ति के तीन साल बाद भी पुडुचेरी विवि के कुलपति ने खाली नहीं किया डीयू का आवास
Himachal News
वहीं, हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।