Site icon चेतना मंच

Himachal Pradesh : भीड़ ने जेल में बंद हत्यारोपी के घर में लगाई आग, धारा 144 लागू

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh/ शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा में भीड़ ने बृहस्पतिवार को हत्या के एक आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद अधिकारियों को निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी। चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Himachal Pradesh News

आपको बा दें कि हत्यारोपी मुसाफिर हुसैन नामक व्यक्ति पर 28 वर्षीय मनोहर की हत्या का आरोप है। मृतक मनोहर को उस नाबालिग लड़की का रिश्तेदार बताया जाता है जिसके कथित रूप से हुसैन के साथ प्रेम संबंध थे। हुसैन इस समय जेल में बंद हैं।

बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में लोग हुसैन के घर में घुस गये और पुलिस तैनात होने के बावजूद घर को आग लगा दी। जिले के अधिकारियों ने चंबा के सलूनी इलाके में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में हुसैन, उसकी पत्नी फरीदा और शबीर नामक एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार हुसैन ने कथित रूप से मनोहर को अपने घर बुलाया था और बेहोश होने तक उसे लाठियों से पीटता रहा। इसके बाद उसने मनोहर के शव को आठ टुकड़ों में काटकर एक नाले में फेंक दिया।

मनोहर के शव के टुकड़े आठ जून को सलूनी की बांदल पंचायत में एक नाले से मिले थे। इससे दो दिन पहले से वह लापता था।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले हत्याकांड और फिर घर जलाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह हिमाचल की ‘देव संस्कृति’ के अनुरूप नहीं है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हत्याकांड में एनआईए जांच की मांग की।सुक्खू और ठाकुर दोनों ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाकर रखने की अपील की। Himachal Pradesh

नोएडा-दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान, गर्मी से राहत की उम्मीद Weather Update

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version