Sunday, 1 December 2024

Himachal Pradesh : दिल्ली शिमला के बीच दो साल बाद फिर शुरू हुई नियमित उड़ान

  Himachal Pradesh : शिमला। कोविड महामारी के कारण लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी दिल्ली-शिमला हवाई उड़ान एक बार…

Himachal Pradesh : दिल्ली शिमला के बीच दो साल बाद फिर शुरू हुई नियमित उड़ान

 

Himachal Pradesh : शिमला। कोविड महामारी के कारण लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी दिल्ली-शिमला हवाई उड़ान एक बार फिर शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी जिले के दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुब्बडहट्टी (शिमला) हवाई अड्डे से एलाइंस एयर के नए एटीआर विमान को हरी झंडी दिखाकर नियमित उड़ानों का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हिमाचल जैसे राज्य में अन्य स्थानों के साथ कनेक्टिविटी एक बहुत बड़ी चुनौती है, परंतु प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयर कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके कारण दिल्ली शिमला हवाई यात्रा को दो वर्षों के पश्चात पुनः आरंभ करना एक सराहनीय पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली शिमला उड़ान में 48 यात्री और शिमला से दिल्ली के लिए 24 यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे। इस उड़ान में केंद्र सरकार की योजना के अनुसार 50 फीसदी सीटों पर यात्रियों को किराये में अनुदान की सुविधा होगी, जिसके अंतर्गत इन 50 फीसदी सीटों का किराया 2480 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि बिना अनुदान की सीटों का किराया कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी जुड़े थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला हवाई अड्डे से बड़े विमानों की उड़ान आरंभ करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की शिमला को हवाई सेवा से जोड़े जाने के पश्चात प्रदेश में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर लोकसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्य सचिव आरडी धीमान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के सचिव देवेश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निदेशक अमित कश्यप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जुब्बारहट्टी हवाई अड्डे पर उपस्थित थे।

Related Post