Site icon चेतना मंच

चीन में फैले नए वायरस से लड़ने को भारत पूरी तरह तैयार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने…

HMPV

HMPV

HMPV : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को चीन में सांस संबंधी बीमारियों, विशेष रूप से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों को लेकर भारतवासियों को चिंता न करने की सलाह दी। मंत्रालय ने कहा कि चीन में सब कुछ सामान्य है और भारत इस तरह के संक्रमणों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि चीन में इस समय जिस तरह के वायरस फैल रहे हैं, वे भारत में पहले से प्रचलित हैं और देश में इनके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य ढांचा मौजूद है।

समय-समय पर प्राप्त किए जा रहे हैं अपडेट

इस बयान के बाद मंत्रालय ने बताया कि स्थिति का लगातार विश्लेषण किया जा रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से समय-समय पर अपडेट प्राप्त किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में श्वसन संक्रमणों की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कोई विशेष वृद्धि नहीं देखी गई है।

मंत्रालय ने की लोगों से अपील

चीन ने अपनी ओर से इन रिपोर्टों को खारिज किया और कहा कि सर्दियों के दौरान वहां सांस संबंधी समस्याओं में वृद्धि एक सामान्य घटना है, जो हर साल होती है। चीन के विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि इस साल के मामले पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं और वहां यात्रा करना पूरी तरह से सुरक्षित है। मंत्रालय ने लोगों से यह अपील की है कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, स्वच्छता बनाए रखें और लक्षण दिखने पर चिकित्सीय सलाह लें।

अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में, तेजी से हो रही बड़ी तैयारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version